WHO की रिपोर्ट देख मोदी सरकार पर भड़की युवा कांग्रेस, पीड़ित परिवार को 4 लाख मुआवजा देने की मांग: हाल ही में कोरोनाकाल मे हुई मौतों को लेकर आई विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट देखकर मोदी सरकार पर भड़की प्रदेश यूथ कांग्रेस, WHO की रिपोर्ट के अनुसार देश में कोरोना से हुई 47 लाख मौत, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष गणेश घोगरा ने कहा- देश ने लोगों की मौतों पर झूठ बोलने वाली सरकार देखी है पहली बार, केंद्र की भाजपा सरकार को जनता की नहीं बल्कि सिर्फ है अपनी सत्ता की चिंता, यही कारण है कि स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में पिछड़ रहा है भारत, वर्ष 2020 में 72 प्रतिशत मौतें हुई हैं अस्पताल के बाहर, वहीं प्रदेश युवा कांग्रेस प्रभारी डॉ. पलक वर्मा ने कहा- देश में कुप्रबंधन की स्थिति देखिए, लाखों मृतकों की मौत का सरकार के पास नहीं है कोई रिकॉर्ड, मोदी सरकार ने लोगों को अच्छे दिनों का सपना दिखाकर दिखा दिए बर्बादी वाले दिन, जनता नहीं करेगी इन्हें कभी माफ, इसके साथ ही बोले प्रदेश युवा कांग्रेस के संगठन महासचिव आयुष भारद्वाज- केंद्र सरकार हर पीड़ित परिवार को चार लाख रुपए का मुआवजा देकर करे उनकी आर्थिक सहायता

img 20220509 092858
img 20220509 092858

Leave a Reply