पश्चिम बंगाल को विभाजित करने की योजना बना रही BJP 2024 से पहले लगाना चाहती है राष्ट्रपति शासन!: हाल ही में अमित शाह के पश्चिम बंगाल के दौरे के बाद वहां से निकल कर आ रही दो बड़ी खबरें, राज्यसभा सांसद और तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुखेंदु शेखर रॉय ने किया दावा- 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र की सत्तारूढ़ बीजेपी कर रही पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की योजना, रॉय ने कहा- इस उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए भाजपा ने एक चौतरफा रणनीति की है तैयार, टीएमसी सांसद के मुताबिक, बीजेपी उत्तर बंगाल को राज्य के बाकी हिस्सों से अलग करने, सीबीआई और अन्य एजेंसियों का उपयोग और राज्यपाल को “केंद्र और भाजपा पार्टी के एजेंट” के रूप में लेने की योजना के साथ कर रही है काम, रॉय ने कहा- केंद्रीय गृह मंत्री ने अमित शाह अपनी हालिया यात्रा के दौरान अपनी रैली के लिए चुना उत्तर बंगाल को, केंद्र सरकार देश को भीतर से विभाजित करने और राज्य के बाकी हिस्सों से उत्तर बंगाल को काटने की कर रही है कोशिश, क्योंकि वे जानते हैं कि ऐसा किए बिना वे नहीं जीत सकते, अगर ऐसा नहीं है तो पार्टी के विधायक केंद्रीय गृह मंत्री की मौजूदगी में कैसे उठाते अलग उत्तर बंगाल का मुद्दा

img 20220509 091939
img 20220509 091939

Leave a Reply