मुरादाबाद, हरिद्वार रेलवे स्टेशनों और धार्मिक स्थलों सहित उत्तराखंड के सीएम को बम से उड़ाने की धमकी: रुड़की के स्टेशन अधीक्षक को पत्र भेज कर मुरादाबाद, बरेली और हरिद्वार रेलवे स्टेशन समेत कई स्टेशनों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, धमकी भरा पत्र भेजने वाले ने अपने को बताया जैश-ए-मुहम्मद का एरिया कंमाडर सलीम अंसारी, रुड़की स्टेशन अधीक्षक एलके वर्मा के नाम से रविवार को आया एक अंतरदेशीय पत्र, पत्र में लिखा कि 21 मई को हरिद्वार, लक्सर, रुड़की, देहरादून, ऋषिकेश, काठगोदाम, मुरादाबाद और बरेली के स्टेशनों को उड़ा देंगे बम से, वहीं 23 मई को हरिद्वार के धार्मिकस्थल मंशा देवी, हरकी पैड़ी को भी बनाएंगे निशाना, साथ ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को भी उड़ा देंगे बम से, स्टेशन अधीक्षक रुड़की ने डीआरएम को धमकी भरे पत्र की प्रति भेजी व्हाटसएप पर, वहीं इस पत्र से जीआरपी तथा आरपीएफ को भी कराया अवगत, रेलवे ने पत्र को गंभीरता से लेते हुए करा दी है इसकी जांच शुरू, वहीं जीआरपी जुटी आए पत्र की लिखाई और पत्र पर डाकघर की मुहर की पड़ताल करने में, पहले भी कई बार रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की मिल चुकी है धमकी

img 20220508 233750
img 20220508 233750

Leave a Reply