बीजेपी सांसद रंजीता कोली की सीट ज्यादा पैसे में बेच दी दूसरे पैसेंजर को, हंगामे के बाद भेजा दूसरी फ्लाइट से: भरतपुर से बीजेपी सांसद रंजीता कोली के साथ रविवार को गो फर्स्ट एयरलाइंस ने कर दी बड़ी चोट, गुवाहाटी एयरपोर्ट पर फ्लाइट में ट्रैवल करने से रोक दिया गया गो फर्स्ट एयरलाइंस स्टाफ ने, सांसद कोली ने कारण पूछा तो एयरलाइंस के स्टाफ ने दिया जवाब- आज की तारीख में आपसे ज्यादा किराया देकर दिल्ली जाना चाहते हैं, उन्हें दे दी गई है आपकी सीट, इस पर सांसद कोली और उनके साथ चल रहे लोकसभा सेक्रेटरी दीपक कुमार ने करीब 1 घंटे तक एयरपोर्ट पर किया हंगामा, एयरपोर्ट अथॉरिटी और ड्यूटी ऑफिसर को दिया अपना परिचय, तब गो फर्स्ट एयरलाइंस को हुआ इस बड़ी गलती का अहसास, सांसद कोली की सुबह 10 बजे की गुवाहाटी से दिल्ली की थी फ्लाइट, फाइनली हंगामा करने पर गलती का अहसास होने के बाद गो फर्स्ट कंपनी ने डेढ़़ घंटे बाद इंडिगो की फ्लाइट में सांसद और उनके साथ यात्रा कर रहे स्टाफ की दो सीटें बुक करवाकर उन्हें भेजा दिल्ली