तेरा घमंड तो 4 दिन का है पगले, हमारी बादशाही खांदानी है, सत्ता जाती है तो वापस भी आती है- संजय राउत: महाराष्ट्र में उद्धव सरकार पर आए सियासी संकट के बीच शिवसेना नेता संजय राउत के घर के बाहर लगे पोस्टर्स और बयान ने बढ़ाई सियासी हलचल, राउत समर्थकों द्वारा लगाए पोस्टर बने चर्चा का विषय, जिस पर लिखा है- ‘तेरा घमंड तो 4 दिन का है पगले, हमारी बादशाही तो खांदानी है,’ यही नहीं इसी के साथ अभी थोड़ी देर पहले संजय राउत के एक बड़े बयान ने हिला दिया सूबे की सियासत को, राउत ने बगावती नेता एकनाथ शिंदे से फोन पर की लंबी बात, शिंदे से बात के बाद मीडिया में बात करते हुए राउत ने कहा- ‘एकनाथ शिंदे हैं हमारे साथी, शिंदे से हमारी है बातचीत जारी, सुबह एक घंटे तक एकनाथ शिंदे तक हुई है बात, गोवाहाटी में मौजूद सभी विधायकों से हैं हम संपर्क में, इस दौरान संजय राउत ने बड़ा बयान देते हुए कहा- जयादा से जयादा क्या होगा सत्ता जाएगी और क्या, सत्ता जाती है तो वापस आ सकती है, लेकिन पार्टी हमारे लिए सबसे ऊपर है,’ राउत के पोस्टर और इस बयान को लेकर निकाले जा रहे हैं कई सियासी मायने, क्या महाराष्ट्र में गिरने वाली है उद्धव ठाकरे सरकार?

img 20220622 wa0107
img 20220622 wa0107
Google search engine