बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने की शिंदे की तैयारी को झटका, राज्यपाल कोश्यारी हुए कोरोना संक्रमित: महाराष्ट्र में शिवसेना से बगावत करने वाले मंत्री एकनाथ शिंदे ने किया 40 विधायकों के समर्थन का दावा, बुधवार अलसुबह विशेष विमान से सूरत से असम के गुवाहाटी पहुंचे शिंदे और अन्य बागी विधायक, इस बीच सूत्रों से निकल कर आई बड़ी खबर कि एकनाथ शिंदे भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाने का कर सकते हैं दावा पेश, मीडिया से गुवाहाटी में बात करते हुए एकनाथ शिंदे ने दिए इस बात के संकेत भी, कहा कि हमें 40 से ज्यादा विधायकों का प्राप्त है समर्थन और जल्दी ही कुछ और विधायक आ सकते हैं हमारे साथ, लेकिन शिंदे और भाजपा की इस तैयारी को लगा बड़ा झटका, क्योंकि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी हो गए हैं कोरोना संक्रमित, आज सुबह दक्षिण मुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है कोश्यारी को, राजभवन के एक अधिकारी ने बताया- पिछले कुछ दिनों से बुखार और खांसी के चलते कमजोरी महसूस कर रहे थे कोश्यारी, कल उनकी रिपोर्ट आई है कोरोना पॉजिटिव, डॉक्टरों ने बेहतर निगरानी के लिए दी है अस्पताल में भर्ती होने की सलाह

img 20220622 121051
img 20220622 121051
Google search engine