…कल्पना कीजिए अगर हमारी सरकार को विदेशी मुल्क गिराने लग जाएं तो- महाराष्ट्र सियासी संकट पर गहलोत: महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार पर आया सियासी संकट, कभी भी गिर सकती है महाविकास अघाड़ी सरकार, ऐसे में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर भाजपा को लिया आड़े हाथ, न्यूज़ एजेंसी से बातचीत में सीएम गहलोत ने कहा- ‘ये कहां की प्रक्रिया है, राज्यसभा चुनाव में करते हैं हॉर्स ट्रेडिंग, पहले मध्य प्रदेश गिराई सरकार और फिर राजस्थान में किया प्रयास, उस समय से ही महाराष्ट्र भी चल रहा था इनके टारगेट पर, अंदर ही अंदर जो षड्यंत्र किया आज वो षड्यंत्र आ गया बाहर, लेकिन देश देख रहा है सब, कल्पना कीजिए अगर हमारी सरकार को विदेशी मुल्क गिराने लग जाएं, तो क्या होगा देश का, आज ये लोग (भाजपा) हॉर्स ट्रेडिंग करके गिरा रहे हैं सरकारें, कानून व्यवस्था खराब हो गई है, 10 करोड़, 20 करोड़, 30 करोड़ जितना भी पैसा देकर कर रहे हैं अपनी तरफ, मजाक बना रखा है,’ बता दें महाराष्ट्र में शिवसेना से बगावत करने वाले मंत्री एकनाथ शिंदे भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाने का कर सकते हैं दावा पेश
RELATED ARTICLES