शिंदे गुट को छोड़ कर आये देशमुख ने खोली गुजरात पुलिस की पोल- मुझे हॉस्पिटल में कर रखा था कैद: महाराष्ट्र की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, एकनाथ शिंदे के साथ सूरत में मौजूद शिवसेना विधायक नितिन देशमुख ने किया बड़ा दावा, देशमुख ने गुजरात पुलिस पर लगाया बड़ा आरोप, देशमुख ने कहा- ‘मुझे जबरदस्ती लाया गया सूरत, यहां पर मैं किसी न किसी वाहन के जरिये वापस महाराष्ट्र जाने की कर रहा था कोशिश, लेकिन यहां पर मेरे पीछे 100 पुलिस वालों को लगा दिया गया, ये लोग मुझे अस्पताल लेकर गए और मुझे हार्ट अटैक आने की फैलाई झूठी खबर, अस्पताल में मुझे 100 पुलिस वालों ने कर रखा था कैद, मैं उनकी गिरफ्त से छूट कर वापस जा रहा हूँ अब अपने घर,’ ये वहीं नितिन देशमुख हैं जिनकी पत्नी ने महाराष्ट्र पुलिस में उनकी गुमशुदगी और एकनाथ शिंदे के खिलाफ दर्ज कराइ थी शिकायत, फिलहाल महाराष्ट्र की सियासत पर छाये काले बादल नहीं ले रहे हटने का नाम, बागी विधायक सूरत से गुवाहाटी हुए शिफ्ट
RELATED ARTICLES