उद्धव सरकार के सियासी संकट पर ढाल बनकर आए कोरोना के बादल, राज्यपाल के बाद ठाकरे भी हुए संक्रमित: महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट पर अब आई कोरोना की काली छाया, राज्यपाल कोश्यारी के बाद सीएम उद्धव ठाकरे भी हुए कोरोना संक्रमित, पहले खबर आई राज्यपाल कोश्यारी की, आज सुबह दक्षिण मुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है कोश्यारी को, राजभवन के एक अधिकारी ने बताया- पिछले कुछ दिनों से बुखार और खांसी के चलते कमजोरी महसूस कर रहे थे कोश्यारी, कल उनकी रिपोर्ट आई है कोरोना पॉजिटिव, डॉक्टरों ने बेहतर निगरानी के लिए दी है अस्पताल में भर्ती होने की सलाह, वहीं अब खबर आई है कि उद्धव ठाकरे भी हो गए हैं कोरोना संक्रमित, सीएम ठाकरे ने दोपहर एक बजे बुलाई थी कैबिनेट की अहम बैठक, जिसमें अब वर्चुअली हिस्सा ले रहे हैं सीएम उद्धव ठाकरे, वहीं कांग्रेस नेता कमलनाथ और बालासाहेब थोराट ने पार्टी के विधायकों के साथ की है बैठक, वहीं शिवसेना नेता संजय राउत द्वारा विधानसभा के भंग होने के संकेत वाले ट्वीट ने सूबे में और तेज कर दी सियासी हलचलें, भाजपा के सभी विधायक एकत्रित हो रहे हैं देवेंद्र फडणवीस के घर
RELATED ARTICLES