तू् जानता है मैं कौन हूं, गाड़ी छोड़ वरना उतरवा दूंगा तेरी वर्दी- भाजपा MLC का ‘गाली वाला’ ऑडियो वायरल: प्रयागराज में BJP के MLC के नाम से एक ऑडियो हो रहा वायरल, इसमें एक व्यक्ति पुलिस वाले को दे रहा है गालियां , MLC का नाम बताया जा रहा है सुरेन्द्र चौधरी, प्रयागराज के शिवकुटी में तेलियरगंज के पास पुलिस गाड़ियों की कर रही थी चेकिंग, उस दौरान फलों से लदी एक गाड़ी को पुलिस ने रोका, चेकिंग के दौरान गाड़ी के ड्राइवर ने पुलिस की बात फोन पर करवाई एक व्यक्ति से, उसने अपना नाम बताया भाजपा एमएलसी सुरेन्द्र चौधरी, और कहता है- ‘कौन है ये @#># नाम बता इसका, हैलो बात कर, जानता है कौन बोल रहा हूं, सुरेंद्र चौधरी विधान परिषद सदस्य बोल रहा हूं, स्पीकर खोल, क्यों पकड़े हो, मैं जा रहा हूं सिराथू, अगर वहां से लौट कर आया तो यहां खड़े नहीं रहोगे, वसूली करते हैं और हमें नौटंकी बता रहे, सरकार को बदनाम किया तो…काट देंगे, मैं रहता हूं, तेलियरगंज के मेंहदौरी में, किसान-मजदूर है वह, जाने दो उनको, गाड़ी छोड़ दे नहीं तो उतरवा दूंगा तेरी वर्दी’, इस मामले में पुलिस का आया बयान-ऑडियो की करवाई जा रही है जांच, हालांकि अभी तय नहीं है की ऑडियो में है सुरेन्द्र चौधरी की आवाज, दूसरी तरफ अब सुरेंद्र चौधरी का कहना- मेरा नहीं है ऑडियो, विरोधी बदनाम करने के लिए हर तरह का अपना रहे हैं हथकंडा, वैसे उसमें कही गई बात भी नहीं है कोई गलत’,
RELATED ARTICLES