Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़RJD देख रहा मुंगेरी लाल के हसीन सपने, उपेंद्र कुशवाहा हैं फ्रस्ट्रेशन...

RJD देख रहा मुंगेरी लाल के हसीन सपने, उपेंद्र कुशवाहा हैं फ्रस्ट्रेशन में, सहनी में ज्ञान की कमी- निषाद: बिहार की सियासत में बयानबाजी ला रही गर्माहट, मुजफ्फरपुर से BJP सांसद अजय निषाद ने एक बार फिर से बोला हमला, जब उनसे पूछा गया कि उपेंद्र कुशवाहा, जीतनराम मांझी और मुकेश सहनी जा सकते हैं राजद के साथ, छोड़ देंगे NDA को, RJD बना लेगी सरकार? इस पर सांसद निषाद ने कहा- ‘मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखना बंद करे RJD, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में 5 साल तक चलेगी सरकार, इसमें नहीं है कोई दो राय, जिसको जो सोचना और बोलना है, बोलने दीजिए, इससे नहीं पड़ने वाला है कोई फर्क’, इसके बाद मुकेश सहनी द्वारा 24 सीटों पर MLC चुनाव लड़ने का ऐलान करने की बात पूछने पर कहा- ‘अब तक तो 165 उम्मीदवार की सूची नहीं कर पाए हैं जारी, 24 MLC कहां से लाएंगे? मुजफ्फरपुर से किसको करेंगे खड़ा, यह देखने वाली होगी बात, जो आएगा आने दीजिए, हम हैं तैयार’, मुकेश सहनी द्वारा लगातार निषाद आरक्षण की मांग उठाने पर उन्होंने एक वाक्य में कहा- उनमें है ज्ञान की कमी, इसके बाद निषाद ने JDU संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को बताया फ्रस्ट्रेशन में, मुकेश सहनी पर पिछले कुछ समय से हमलावर है निषाद, पिछले दिनों उन्हें बयानबाजी को लेकर दिल्ली किया जा चुका है तलब

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
पूर्व बोर्ड अध्यक्ष ने भी माना राजनीतिक संरक्षण में लीक हुआ पेपर, युवाओं से माफी मांगे सरकार- मैडम राजे: REET धांधली मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के निशाने पर गहलोत सरकार, मैडम राजे ने किया ट्वीट- ‘ट्रेजरी में रखे जाने वाले प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर शिक्षा संकुल में किसके इशारे पर रखे गए? कोचिंग संचालक कैसे पहुंचा स्ट्रांग रूम तक? इससे यह साफ़ है कि पेपर लीक मामले के तार सरकार तक हैं जुड़े, पूर्व बोर्ड अध्यक्ष ने भी कहा है कि राजनीतिक संरक्षण में REET का पेपर हुआ है लीक, ऐसे में राज्य सरकार युवाओं से अपने किए की मांगें माफी और वास्तविक दोषियों को कड़ी सज़ा दिलवाए ताकि भविष्य में युवाओं के भविष्य पर ऐसा न हो सके प्रहार’ REET धांधली मामले में दिन प्रतिदिन हो रहे हैं नए खुलासे, जांच में खुलासा हुआ है कि जयपुर में परीक्षा के कोर्डिनेटर प्रदीप पाराशर ने दोनों चाबियां मंगवाकर खोला था स्ट्रॉंग रुम, इसके बाद ही रामकृपाल यहां से पेपर लेकर था गया, निलंबित बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारौली का भी आया है बयान, जिसमें उन्होंने कहा- रीट लीक में है राजनीतिक संरक्षण, कौन है ये संरक्षक?
Next article
तू् जानता है मैं कौन हूं, गाड़ी छोड़ वरना उतरवा दूंगा तेरी वर्दी- भाजपा MLC का ‘गाली वाला’ ऑडियो वायरल: प्रयागराज में BJP के MLC के नाम से एक ऑडियो हो रहा वायरल, इसमें एक व्यक्ति पुलिस वाले को दे रहा है गालियां , MLC का नाम बताया जा रहा है सुरेन्द्र चौधरी, प्रयागराज के शिवकुटी में तेलियरगंज के पास पुलिस गाड़ियों की कर रही थी चेकिंग, उस दौरान फलों से लदी एक गाड़ी को पुलिस ने रोका, चेकिंग के दौरान गाड़ी के ड्राइवर ने पुलिस की बात फोन पर करवाई एक व्यक्ति से, उसने अपना नाम बताया भाजपा एमएलसी सुरेन्द्र चौधरी, और कहता है- ‘कौन है ये @#># नाम बता इसका, हैलो बात कर, जानता है कौन बोल रहा हूं, सुरेंद्र चौधरी विधान परिषद सदस्य बोल रहा हूं, स्पीकर खोल, क्यों पकड़े हो, मैं जा रहा हूं सिराथू, अगर वहां से लौट कर आया तो यहां खड़े नहीं रहोगे, वसूली करते हैं और हमें नौटंकी बता रहे, सरकार को बदनाम किया तो…काट देंगे, मैं रहता हूं, तेलियरगंज के मेंहदौरी में, किसान-मजदूर है वह, जाने दो उनको, गाड़ी छोड़ दे नहीं तो उतरवा दूंगा तेरी वर्दी’, इस मामले में पुलिस का आया बयान-ऑडियो की करवाई जा रही है जांच, हालांकि अभी तय नहीं है की ऑडियो में है सुरेन्द्र चौधरी की आवाज, दूसरी तरफ अब सुरेंद्र चौधरी का कहना- मेरा नहीं है ऑडियो, विरोधी बदनाम करने के लिए हर तरह का अपना रहे हैं हथकंडा, वैसे उसमें कही गई बात भी नहीं है कोई गलत’,
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img