RJD देख रहा मुंगेरी लाल के हसीन सपने, उपेंद्र कुशवाहा हैं फ्रस्ट्रेशन में, सहनी में ज्ञान की कमी- निषाद: बिहार की सियासत में बयानबाजी ला रही गर्माहट, मुजफ्फरपुर से BJP सांसद अजय निषाद ने एक बार फिर से बोला हमला, जब उनसे पूछा गया कि उपेंद्र कुशवाहा, जीतनराम मांझी और मुकेश सहनी जा सकते हैं राजद के साथ, छोड़ देंगे NDA को, RJD बना लेगी सरकार? इस पर सांसद निषाद ने कहा- ‘मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखना बंद करे RJD, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में 5 साल तक चलेगी सरकार, इसमें नहीं है कोई दो राय, जिसको जो सोचना और बोलना है, बोलने दीजिए, इससे नहीं पड़ने वाला है कोई फर्क’, इसके बाद मुकेश सहनी द्वारा 24 सीटों पर MLC चुनाव लड़ने का ऐलान करने की बात पूछने पर कहा- ‘अब तक तो 165 उम्मीदवार की सूची नहीं कर पाए हैं जारी, 24 MLC कहां से लाएंगे? मुजफ्फरपुर से किसको करेंगे खड़ा, यह देखने वाली होगी बात, जो आएगा आने दीजिए, हम हैं तैयार’, मुकेश सहनी द्वारा लगातार निषाद आरक्षण की मांग उठाने पर उन्होंने एक वाक्य में कहा- उनमें है ज्ञान की कमी, इसके बाद निषाद ने JDU संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को बताया फ्रस्ट्रेशन में, मुकेश सहनी पर पिछले कुछ समय से हमलावर है निषाद, पिछले दिनों उन्हें बयानबाजी को लेकर दिल्ली किया जा चुका है तलब
RELATED ARTICLES