पूर्व बोर्ड अध्यक्ष ने भी माना राजनीतिक संरक्षण में लीक हुआ पेपर, युवाओं से माफी मांगे सरकार- मैडम राजे: REET धांधली मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के निशाने पर गहलोत सरकार, मैडम राजे ने किया ट्वीट- ‘ट्रेजरी में रखे जाने वाले प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर शिक्षा संकुल में किसके इशारे पर रखे गए? कोचिंग संचालक कैसे पहुंचा स्ट्रांग रूम तक? इससे यह साफ़ है कि पेपर लीक मामले के तार सरकार तक हैं जुड़े, पूर्व बोर्ड अध्यक्ष ने भी कहा है कि राजनीतिक संरक्षण में REET का पेपर हुआ है लीक, ऐसे में राज्य सरकार युवाओं से अपने किए की मांगें माफी और वास्तविक दोषियों को कड़ी सज़ा दिलवाए ताकि भविष्य में युवाओं के भविष्य पर ऐसा न हो सके प्रहार’ REET धांधली मामले में दिन प्रतिदिन हो रहे हैं नए खुलासे, जांच में खुलासा हुआ है कि जयपुर में परीक्षा के कोर्डिनेटर प्रदीप पाराशर ने दोनों चाबियां मंगवाकर खोला था स्ट्रॉंग रुम, इसके बाद ही रामकृपाल यहां से पेपर लेकर था गया, निलंबित बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारौली का भी आया है बयान, जिसमें उन्होंने कहा- रीट लीक में है राजनीतिक संरक्षण, कौन है ये संरक्षक?
RELATED ARTICLES