Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़पूर्व बोर्ड अध्यक्ष ने भी माना राजनीतिक संरक्षण में लीक हुआ पेपर,...

पूर्व बोर्ड अध्यक्ष ने भी माना राजनीतिक संरक्षण में लीक हुआ पेपर, युवाओं से माफी मांगे सरकार- मैडम राजे: REET धांधली मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के निशाने पर गहलोत सरकार, मैडम राजे ने किया ट्वीट- ‘ट्रेजरी में रखे जाने वाले प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर शिक्षा संकुल में किसके इशारे पर रखे गए? कोचिंग संचालक कैसे पहुंचा स्ट्रांग रूम तक? इससे यह साफ़ है कि पेपर लीक मामले के तार सरकार तक हैं जुड़े, पूर्व बोर्ड अध्यक्ष ने भी कहा है कि राजनीतिक संरक्षण में REET का पेपर हुआ है लीक, ऐसे में राज्य सरकार युवाओं से अपने किए की मांगें माफी और वास्तविक दोषियों को कड़ी सज़ा दिलवाए ताकि भविष्य में युवाओं के भविष्य पर ऐसा न हो सके प्रहार’ REET धांधली मामले में दिन प्रतिदिन हो रहे हैं नए खुलासे, जांच में खुलासा हुआ है कि जयपुर में परीक्षा के कोर्डिनेटर प्रदीप पाराशर ने दोनों चाबियां मंगवाकर खोला था स्ट्रॉंग रुम, इसके बाद ही रामकृपाल यहां से पेपर लेकर था गया, निलंबित बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारौली का भी आया है बयान, जिसमें उन्होंने कहा- रीट लीक में है राजनीतिक संरक्षण, कौन है ये संरक्षक?

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
रेप के आरोप से मुकरने वाली पीड़िता ने गोगुंदा विधायक पर फिर लगाया दुष्कर्म का आरोप, CID करेगी जांच: फिर बढ़ी उदयपुर संभाग से गोगुंदा विधायक प्रताप गमेती (भील) की मुश्किलें, पीड़िता ने फिर लगाया विधायक पर होटल में बंधक बनाकर रखने और दुष्कर्म करने का मामला दर्ज, पीड़िता ने सुखेर थाने में दर्ज करवाई शिकायत, पीड़िता का आरोप- ‘उसे और उसके 11 वर्षीय बेटे को होटल में बंधक बनाकर की गई मारपीट और फिर किया दुष्कर्म, महिला ने विधायक पर योजनाबद्ध तरीके से धोखाधड़ी करने का भी लगाया आरोप, सुखेर थाना पुलिस ने जांच के लिए मामला सीआईडी (सीबी) को भेजा, गोगुंदा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं प्रताप गमेती, सुखेर थाना क्षेत्र में झाड़ोली गोगुंदा निवासी विधायक प्रताप भील के खिलाफ पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर धारा 366, 376, 342, 323, 392, 384, 420 व 120बी में दर्ज करवाया मामला, एफआईआर में आरोप- ‘विधायक प्रताप भील ने पीड़िता से समझौता करने का बनाया दबाव और पत्नी के रूप में रखने का किया वादा, एक दिन विधायक ने पीड़िता को अंबेरी पुलिया पर बुलाया और अपनी एसयूवी गाड़ी में बैठाकर ले गया गोगुंदा की ओर, इस दौरान 11 वर्षीय बेटा भी था साथ, विधायक ने दोनों को गोगुंदा में कीर्तिराज होटल में बंधक बनाकर रखा’, इसी महिला ने पहले भी विधायक पर दर्ज करवाया था रेप का केस
Next article
RJD देख रहा मुंगेरी लाल के हसीन सपने, उपेंद्र कुशवाहा हैं फ्रस्ट्रेशन में, सहनी में ज्ञान की कमी- निषाद: बिहार की सियासत में बयानबाजी ला रही गर्माहट, मुजफ्फरपुर से BJP सांसद अजय निषाद ने एक बार फिर से बोला हमला, जब उनसे पूछा गया कि उपेंद्र कुशवाहा, जीतनराम मांझी और मुकेश सहनी जा सकते हैं राजद के साथ, छोड़ देंगे NDA को, RJD बना लेगी सरकार? इस पर सांसद निषाद ने कहा- ‘मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखना बंद करे RJD, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में 5 साल तक चलेगी सरकार, इसमें नहीं है कोई दो राय, जिसको जो सोचना और बोलना है, बोलने दीजिए, इससे नहीं पड़ने वाला है कोई फर्क’, इसके बाद मुकेश सहनी द्वारा 24 सीटों पर MLC चुनाव लड़ने का ऐलान करने की बात पूछने पर कहा- ‘अब तक तो 165 उम्मीदवार की सूची नहीं कर पाए हैं जारी, 24 MLC कहां से लाएंगे? मुजफ्फरपुर से किसको करेंगे खड़ा, यह देखने वाली होगी बात, जो आएगा आने दीजिए, हम हैं तैयार’, मुकेश सहनी द्वारा लगातार निषाद आरक्षण की मांग उठाने पर उन्होंने एक वाक्य में कहा- उनमें है ज्ञान की कमी, इसके बाद निषाद ने JDU संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को बताया फ्रस्ट्रेशन में, मुकेश सहनी पर पिछले कुछ समय से हमलावर है निषाद, पिछले दिनों उन्हें बयानबाजी को लेकर दिल्ली किया जा चुका है तलब
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img