रेप के आरोप से मुकरने वाली पीड़िता ने गोगुंदा विधायक पर फिर लगाया दुष्कर्म का आरोप, CID करेगी जांच: फिर बढ़ी उदयपुर संभाग से गोगुंदा विधायक प्रताप गमेती (भील) की मुश्किलें, पीड़िता ने फिर लगाया विधायक पर होटल में बंधक बनाकर रखने और दुष्कर्म करने का मामला दर्ज, पीड़िता ने सुखेर थाने में दर्ज करवाई शिकायत, पीड़िता का आरोप- ‘उसे और उसके 11 वर्षीय बेटे को होटल में बंधक बनाकर की गई मारपीट और फिर किया दुष्कर्म, महिला ने विधायक पर योजनाबद्ध तरीके से धोखाधड़ी करने का भी लगाया आरोप, सुखेर थाना पुलिस ने जांच के लिए मामला सीआईडी (सीबी) को भेजा, गोगुंदा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं प्रताप गमेती, सुखेर थाना क्षेत्र में झाड़ोली गोगुंदा निवासी विधायक प्रताप भील के खिलाफ पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर धारा 366, 376, 342, 323, 392, 384, 420 व 120बी में दर्ज करवाया मामला, एफआईआर में आरोप- ‘विधायक प्रताप भील ने पीड़िता से समझौता करने का बनाया दबाव और पत्नी के रूप में रखने का किया वादा, एक दिन विधायक ने पीड़िता को अंबेरी पुलिया पर बुलाया और अपनी एसयूवी गाड़ी में बैठाकर ले गया गोगुंदा की ओर, इस दौरान 11 वर्षीय बेटा भी था साथ, विधायक ने दोनों को गोगुंदा में कीर्तिराज होटल में बंधक बनाकर रखा’, इसी महिला ने पहले भी विधायक पर दर्ज करवाया था रेप का केस
RELATED ARTICLES