ओवैसी राष्ट्रवादी न होते हुए भी हैं देशभक्त, तर्कहीन कट्टरपंथी ही करना चाहेंगे सांसद की हत्या- स्वामी: प्रचार के लिए गुरूवार को मेरठ पहुंचे AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर हुए हमले को लेकर गरमाई सियासत, अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने ओवैसी पर हुए हमले को लेकर दी अपनी प्रतिक्रिया, भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट करते हुए कहा- ‘केवल तर्कहीन कट्टरपंथी ही करना चाहेंगे सांसद ओवैसी की हत्या, ओवैसी राष्ट्रवादी न होते हुए भी हैं देशभक्त, अंतर यह है कि ओवैसी हमारे देश की रक्षा करेंगे लेकिन वह यह नहीं मानते हैं कि हिंदू मुस्लिम डीएनए है एक, हमें उनके मुखर तर्कों को पूरा करना चाहिए न कि बर्बरता से’, इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी ने काफिले पर हुए हमले को लेकर संसद में सरकार पर उठाये थे सवाल- ‘इस हमले से हो गया है साफ कि प्रदेश में कानून व्यवस्था है कितनी मुस्तैद’
RELATED ARTICLES