योगी चुनाव का चेहरा, चुने गए MLA और पार्टी तय करेगी सीएम, वे योगीजी हों या ….-गडकरी: उत्तरप्रदेश का चुनावी रण, केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को प्रयागराज में एक बयान देकर सियासी गलियारे में पैदा की हलचल, ‘आएंगे तो योगी ही’…इस सवाल पर गडकरी ने कहा- ‘योगी अभी हैं चुनाव का चेहरा, MLA और पार्टी तय करेगी कौन होगा मुख्यमंत्री, वे योगीजी हों या जो हो, उनका मुख्यमंत्री के तौर पर चुनाव है हमारी लोकतांत्रिक परंपरा, यह बात तो पार्टी के लेवल पर होती है तय’, गडकरी ने विकास और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर की योगी सरकार की जमकर तारीफ गडकरी के इस बयान के बाद सियासी चर्चाएं- ‘योगी नहीं तो फिर भाजपा यूपी में किसे बनाएगी मुख्यमंत्री? क्या बेबी रानी मौर्य या केशव प्रसाद मौर्य पर खेला जाएगा दांव, 2017 में भी अचानक सामने आया था सीएम के तौर पर योगी आदित्यनाथ का नाम, क्या इस बार भी कुछ इसी तरह चौंकाने की तैयारी कर रही भाजपा?

उत्तरप्रदेश का चुनावी रण
उत्तरप्रदेश का चुनावी रण
Google search engine