Politalks.News/UttarPradeshAssemblyElection. उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttarpradesh Assembly Election) को लेकर घमासान तेज हो चुका है. दो चरणों के मतदान के बाद सभी राजनीतिक दल एक अलग रणनीति के तहत आगे बढ़ रहे हैं. सियासी गलियारों में ये चर्चा आम है कि जिसके हाथ में यूपी है वो केंद्र की सत्ता में मजबूत होता है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी (BJP) किसी भी कीमत पर उत्तरप्रदेश को हाथ से नहीं गंवाना चाहती. इसी कारण बीजेपी के दिग्गज यूपी में डेरा जमाये बैठे है. एक के बाद एक चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने आज औरैया, मैनपुरी और कानपुर में चुनावी सभा और रैली में भाग लिया. इस दौरान अमित शाह ने दो चरणों के मतदान समाप्त होने के बाद कहा कि, ‘दो चरणों के चुनाव समाप्त हो चुके हैं अब सपा और बसपा का सूपड़ा साफ हो रहा है.’
मंगलवार को बीजेपी के दिग्गज नेता एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज उत्तरप्रदेश के विभिन्न स्थानों पर जनसभा और रैली निकालकर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार किया. सबसे गृहमंत्री अमित शाह ने ओरैया के दिबियापुर में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘उत्तर प्रदेश में दो चरण के चुनाव समाप्त हुए हैं. दोनों चरण के चुनाव में सपा और बसपा का सूपड़ा साफ हो रहा है. भाजपा तेजी के साथ 300 सीटों की ओर बढ़ रही है. सहारनपुर से आगरा तक हर जगह भाजपा की विजय ही विजय हो रही है और यहां से तीसरे चरण की भी शुरुआत हो रही है.’
यह भी पढ़े: जो भी बोलता हूं सोच समझकर बोलता हूं, चाहे आपको अच्छा लगे या खराब, नहीं कर सकता झूठे वादे- राहुल
अमित शाह ने कहा कि, ‘सपा-बसपा ने उत्तर प्रदेश में 15 साल तक सरकार चलाई, किसी गरीब के घर में गैस कनेक्शन नहीं पहुंचा. जब जनता ने भाजपा सरकार बनाई मोदी जी ने यूपी की 1.67 लाख माताओं-बहनों को गैस कनेक्शन देने का काम किया. हमने तय किया है कि होली और दीपावली में एक-एक सिलेंडर मुफ्त देने का काम करेंगे. होली 18 मार्च को है और 10 को मतगणना. 10 को प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनवांए और 18 तारीख तक आपके घर फ्री गैस सिलेंडर पहुंच जाएगा. साथ ही किसानों को अगले 5 साल तक बिजली का बिल नहीं देना होगा.’ कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि, ’70 साल तक कांग्रेस ने शासन किया लेकिन गरीब के घर में शौचालय तक नहीं था. आपने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया, तो प्रदेश के 2.61 करोड़ लोगों के घर में शौचालय बनाने का काम किया गया.’
पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि, ‘मैं उत्तर प्रदेश की जनता से पूछने आया हूं कि अखिलेश बाबू के शासन में बिजली कभी 24 घंटे आती थी क्या? अब भाजपा के शासन में शहरों में 24 घंटे और गांव में 22 घंटे बिजली पहुंच रही है. जब उत्तर प्रदेश में अखिलेश की सरकार थी तब यहां कट्टे और छर्रे बनते थे. अब भाजपा की सरकार है, उत्तर प्रदेश में गोली की जगह गोले बनने लगे हैं जो पाकिस्तान को जवाब देने की व्यवस्था की है.’ अमित शाह ने कहा कि, ‘2022 का ये चुनाव मोदी जी के हाथ मजबूत करने का चुनाव है. योगी जी को फिर से मुख्यमंत्री बनाने का चुनाव है. फिर से एक बार 300 पार कराना है.’
ओरैया के बाद मैनपुर पहुंचे अमित शाह ने कहा कि, ‘दो चरणों के मतदान के बाद समाजवादी पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया है. 300 से ज्यादा सीटों की भाजपा सरकार की नींव डालने का काम पश्चिमी उत्तर प्रदेश ने किया है. तीसरे चरण में इस बहुमत को और भव्य बनाना है.’ कोरोना वैक्सीन को लेकर अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि, ‘जब मोदी जी वैक्सीन लेकर आये तो, अखिलेश बाबू कहते थे कि वैक्सीन मत लेना ये मोदी का वैक्सीन है. ये अलग बात है कि बाद में उन्होंने खुद ही वैक्सीन ले लिया.’
मैनपुरी में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि, ‘जब कोरोना आया तो मोदी जी ने देश के 80 करोड़ और यूपी के 15 करोड़ गरीबों को हर महीने 5 किलो अनाज मुफ़्त देने का काम किया. योगी आदित्यनाथ जी ने गेहूं के साथ साथ नमक, खाने का तेल और दलहन देने का काम करके गरीब के घर का चूल्हा चालू रखा. समाजवादी पार्टी की सरकार ये कर सकती थी क्या? मुफ्त अनाज तो छोड़िए, 2 रुपये किलो चावल और गेहूं जो मोदी जी भेजते थे, वो भी अखिलेश बाबू नेपाल में बेच देते थे.’
सपा बसपा पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि, ‘यूपी में जब अखिलेश जी की सरकार आती थी तो किसी एक जाति के काम होते थे. बहनजी आती थीं तो किसी दूसरी जाति का काम होता था. भाजपा सरकार ने सबका साथ-सबका विकास किया है. हम जातिवाद को इस राज्य से उखाड़कर फेंकने में सफल हुए हैं.’ मैनपुरी के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने कानपुर के सीसामऊ और आर्यनगर में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो भी किया.