BSP सरकार में मंत्री रहे याकूब कुरैशी की फैक्ट्री पर चला योगी प्रशासन का डंडा! 300 टन अवैध मीट जब्त: अपने बयानों को लेकर विवादों में रहे बसपा सरकार के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की बढ़ी मुश्किलें, मेरठ पुलिस प्रशासन ने याकूब कुरैशी के मीट प्लांट पर मारा छापा, फैक्ट्री में बिना अनुमति के मीट को प्रोसेस और किया जा रहा था पैक, पुलिस प्रशासन समेत आधा दर्जन से ज्यादा विभागों की कार्रवाई की जद में आया याकूब का परिवार , मेरठ के थाना खरखौदा क्षेत्र के अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड पर योगी प्रशासन की कार्रवाई, कंपनी याकूब कुरैशी और उसके बेटे हैं चलाते, पुलिस प्रशासन ने एक गोपनीय सूचना पर इस फैक्ट्री में छापेमारी की कार्रवाई को दिया अंजाम, जिसमें पोल्ट्री फार्म की आड़ में अवैध तरीके से मीट को प्रोसेस और पैक करके एक्सपोर्ट करने का चल रहा था धंधा, पुलिस की अचानक कार्रवाई से मचा हड़कंप, पुलिस ने मौके पर मौजूद करीब 10 कर्मचारियों को कर लिया गिरफ्तार

योगी प्रशासन का डंडा!
योगी प्रशासन का डंडा!

Leave a Reply