परीक्षा पे चर्चा में छात्रों से बोले PM मोदी- मोटिवेशन का नहीं है कोई इंजेक्शन, खुद को जानकर ही…: पीएम नरेन्द्र मोदी स्टूडेंट्स से कर रहे हैं ‘परीक्षा पे चर्चा’, 2022 में छात्रों के साथ पीएम मोदी की परीक्षा पे चर्चा के 5वें सीजन का थीम है- ‘परीक्षा की बात, पीएम के साथ’, साल 2018 में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम की हुई थी शुरुआत, छात्रों से बोले पीएम मोदी- ‘मोटिवेशन का इंजेक्शन नहीं होता, खुद को जानें, ध्यान दें कि किन बातों से निराशा होती है? किन बातों से प्रेरित होते हैं? सहानुभूति लेने से बचें, इससे आएगी कमजोरी, अपने आसपास की चीजें पर गौर करें और सीखने की करें कोशिश, 2 साल के बच्चे से भी ले सकते हैं प्रेरणा, दिव्यांगों से प्रेरणा ले सकते हैं जिन्होंने अपनी कमजोरी को बनाया है ताकत, हमें परीक्षा को त्योहार की तरह लेना चाहिए या पेरेंट्स और टीचर्स का जो प्रेशर होता है उसे देखें? आप ने यह सवाल पेरेंट्स और टीचर्स के लिए किया है.. ताकि मैं यहां से उनको कुछ कह दूं, टीचर्स पहले परिवार से सम्पर्क करता था और टीचर्स परिवार के हर सदस्य को था जानता, अब बच्चा दिन भर क्या करता है पेरेंट्स को पता नहीं.. टीचर्स को अपने सिलेबस से मतलब होता है कि मेरा सिलेब्स हो जाए पूरा, जब तक हम बच्चे की रुचि, उनकी आकांशा को समझते नहीं है तो बच्चा कहीं न कहीं है लड़खड़ाता’

परीक्षा पे चर्चा में छात्रों से बोले PM मोदी
परीक्षा पे चर्चा में छात्रों से बोले PM मोदी

Leave a Reply