मध्यप्रदेश में दारू सस्ती-दवा महंगी, 872 दवाओं की बढ़ी कीमतें जबकि शराब की रेट 20 प्रतिशत घटी: मध्यप्रदेश है अजब-गजब, नए वित्त वर्ष की शुरुआ आज से, अब एमपी में आज से शराब हो रही है सस्ती तो दवाएं हो रही हैं महंगी, नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NPPA) ने दवाओं के दामों में 10.7 फीसदी की बढ़ोतरी की, इससे सामान्य बीमारियों के इलाज में उपयोग की जाने वाली जरूरी 872 प्रकार की दवाओं की बढ़ गई हैं कीमतें, इससे गरीब मरीजों को जहां इलाज के लिए आर्थिक तंगी का करना पड़ेगा सामना, शराब के रेट 20% तक कम होने के बाद जाम छलकाने वालों को मिलेगी राहत, जिन दवाओं की बढ़ी है कीमत उनमें बुखार, इन्फेक्शन, हृदय रोग, हाई ब्लड प्रेशर, त्वचा रोग और एनीमिया के इलाज में होता है इस्तेमाल, वहीं शिवराज सरकार की नई आबकारी नीति के मुताबिक भारत में बनी विदेशी शराब की कीमतों में 20% तक की गई है कमी, विदेशी शराब पर एक्साइज ड्यूटी में तीन प्रतिशत की कमी की गई, आबकारी नीति में कहा गया है कि देशी शराब आपूर्ति प्रणाली में सरकार अब टेट्रा पैक भी होगा उपलब्ध

मध्यप्रदेश में दारू सस्ती-दवा महंगी
मध्यप्रदेश में दारू सस्ती-दवा महंगी

Leave a Reply