‘हां, धमकी दे रहा हूं, बीजेपी नेता मंच पर आए तो बक्कल उधेड़ दूंगा’- राकेश टिकैत: गाजीपुर बॉर्डर पर बुधवार को किसान प्रदर्शनकारियों और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प, घटना के बाद किसान नेता राकेश टिकैत हुए आगबबूला, राकेश टिकैत बोले- ‘मंच पर कब्जा करने की थी कोशिश, वो वहां पर आ गए और अपने किसी नेता का करने लगे स्वागत, ये मंच है संयुक्त मोर्चे का, अगर मंच पर जाना है तो हो जाओ आंदोलन में शामिल’, किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा- ‘सड़क पर मंच होने का मतलब ये नहीं है कि कोई भी आ जाएगा मंच पर, अगर आना ही है तो बीजेपी छोड़कर आ जाएं, जो कब्जा करने की कोशिश करेगा उनके उधेड़ दिए जाएंगे बक्कल’ पुलिस और बीजेपी पर भड़के टिकैत- ‘हां, मैं दे रहा हूं धमकी, मंच पर नहीं करने दिया जाएगा कब्जा, अब पूरे प्रदेश में उन्हें कहीं नहीं आने दिया जाएगा. ये सब हुआ पुलिस की मौजूदगी में, हमारे लोगों ने किसी की गाड़ी पर नहीं चलाए पत्थर, अगर कोई अब आया तो उसकी गाड़ी नहीं निकलने दी जाएगी, यहां पर गोला-लाठी का सामान है तैयार, जो भी बीजेपी का कार्यकर्ता मंच की तरफ आएगा उस पर लिया जाएगा एक्शन

'हां, धमकी दे रहा हूं, बीजेपी नेता मंच पर आए तो बक्कल उधेड़ दूंगा'
'हां, धमकी दे रहा हूं, बीजेपी नेता मंच पर आए तो बक्कल उधेड़ दूंगा'
Google search engine