Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़'हां, धमकी दे रहा हूं, बीजेपी नेता मंच पर आए तो बक्कल...

‘हां, धमकी दे रहा हूं, बीजेपी नेता मंच पर आए तो बक्कल उधेड़ दूंगा’- राकेश टिकैत: गाजीपुर बॉर्डर पर बुधवार को किसान प्रदर्शनकारियों और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प, घटना के बाद किसान नेता राकेश टिकैत हुए आगबबूला, राकेश टिकैत बोले- ‘मंच पर कब्जा करने की थी कोशिश, वो वहां पर आ गए और अपने किसी नेता का करने लगे स्वागत, ये मंच है संयुक्त मोर्चे का, अगर मंच पर जाना है तो हो जाओ आंदोलन में शामिल’, किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा- ‘सड़क पर मंच होने का मतलब ये नहीं है कि कोई भी आ जाएगा मंच पर, अगर आना ही है तो बीजेपी छोड़कर आ जाएं, जो कब्जा करने की कोशिश करेगा उनके उधेड़ दिए जाएंगे बक्कल’ पुलिस और बीजेपी पर भड़के टिकैत- ‘हां, मैं दे रहा हूं धमकी, मंच पर नहीं करने दिया जाएगा कब्जा, अब पूरे प्रदेश में उन्हें कहीं नहीं आने दिया जाएगा. ये सब हुआ पुलिस की मौजूदगी में, हमारे लोगों ने किसी की गाड़ी पर नहीं चलाए पत्थर, अगर कोई अब आया तो उसकी गाड़ी नहीं निकलने दी जाएगी, यहां पर गोला-लाठी का सामान है तैयार, जो भी बीजेपी का कार्यकर्ता मंच की तरफ आएगा उस पर लिया जाएगा एक्शन

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
गाजीपुर बॉर्डर बना ‘अखाड़ा’, बीजेपी कार्यकर्ताओं और किसानों के बीच जमकर मारपीट और तोड़फोड़: कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर सात महीने से किसानों का प्रदर्शन, यूपी गेट गाजीपुर बॉर्डर पर बुधवार सुबह किसानों और बीजेपी कार्यकतार्ओं के बीच हुई झड़प, जमकर हुई मारपीट और गाड़ियों में तोड़फोड़, बीजेपी के कुछ कार्यकर्ता आंदोलन स्थल पर बीजेपी नेता अमित वाल्मीकि का कर रहे थे स्वागत, किसानों ने भी इस पर जताई आपत्ति और दिखाए काले झंडे, इसके बाद देखते ही देखते दोनों गुटों की बीच शुरू हो गई मारपीट, 80 से ज्यादा गाड़ियों में हुई तोड़फोड़, बीजेपी कार्यकर्ताओं को दावा-शांतिपूर्ण कार्यक्रम पर टिकैत के लोगों ने किया हमला, दूसरी ओर किसानों का आरोप, भाजपा के कुछ कार्यकर्ता आंदोलन स्थल पहुंच किसानों के खिलाफ कर रहे थे नारेबाजी, किसानों ने जब जताई आपत्ति, तो बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शुरू कर दिया पथराव
Next article
ये क्या बोल गए गहलोत सरकार के मंत्री परसादी!, ‘तहसीलदार 2% के बिना नहीं करते काम’: उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा का एक वीडियो वायरल, परसादी ने वीडियो में देश के सभी तहसीलदार और नायब तहसीलदारों को घूसखोर बता दिया, मंत्री परसादी लाल मीणा बूंदी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की कर रहे थे जनसुनवाई, उन्होंने यह तक आरोप लगा दिया कि तहसीलदार और नायब तहसीलदार 2% के बिना नहीं करते काम, मैं 6 बार MLA, 3 बार मंत्री रह चुका, कितने ही तहसीलदार, नायब तहसीलदार लगा दिए, बूंदी में पीसीसी सदस्य सत्येश शर्मा ने नायब तहसीलदार प्रीतम कुमारी मीणा को एपीओ करने का उठाया था मुद्दा, सत्येश शर्मा ने कहा- ‘गलत काम न करने पर एक ईमानदार नायाब तहसीलदार को किया गया एपीओ’ इस पर वीडियो में मंत्री परसादी लाल मीणा कहते दिखाई दे रहे हैं कि- ‘भारत में कहीं ईमानदार तहसीलदार, नायब तहसीलदार नहीं मिलेंगे’ इतना सुनने पर पूर्व मंत्री औऱ वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरमोहन शर्मा ने परसादी को बीच में टोकते हुए कहा- ‘ये अपवाद हैं’, जिस पर परसादी ने कहा- ‘मैं आपके साथ MLA हूं बना, मैं 6 बार विधायक और 3 बार रह चुका मंत्री, कितने ही तहसीलदार, नायब तहसीलदार लगा दिए, पर वे 2% तो लेंगे ही लेंगे’, मंत्री परसादी लाल मीणा को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के आक्रोश का भी करना पड़ा सामना, कलेक्टर को हटाने की मांग पर अड़े नाराज कांग्रेस कार्यकर्ता बोले- ‘अगली बार घुसने नहीं दिया जाएगा’
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img