ये क्या बोल गए गहलोत सरकार के मंत्री परसादी!, ‘तहसीलदार 2% के बिना नहीं करते काम’: उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा का एक वीडियो वायरल, परसादी ने वीडियो में देश के सभी तहसीलदार और नायब तहसीलदारों को घूसखोर बता दिया, मंत्री परसादी लाल मीणा बूंदी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की कर रहे थे जनसुनवाई, उन्होंने यह तक आरोप लगा दिया कि तहसीलदार और नायब तहसीलदार 2% के बिना नहीं करते काम, मैं 6 बार MLA, 3 बार मंत्री रह चुका, कितने ही तहसीलदार, नायब तहसीलदार लगा दिए, बूंदी में पीसीसी सदस्य सत्येश शर्मा ने नायब तहसीलदार प्रीतम कुमारी मीणा को एपीओ करने का उठाया था मुद्दा, सत्येश शर्मा ने कहा- ‘गलत काम न करने पर एक ईमानदार नायाब तहसीलदार को किया गया एपीओ’ इस पर वीडियो में मंत्री परसादी लाल मीणा कहते दिखाई दे रहे हैं कि- ‘भारत में कहीं ईमानदार तहसीलदार, नायब तहसीलदार नहीं मिलेंगे’ इतना सुनने पर पूर्व मंत्री औऱ वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरमोहन शर्मा ने परसादी को बीच में टोकते हुए कहा- ‘ये अपवाद हैं’, जिस पर परसादी ने कहा- ‘मैं आपके साथ MLA हूं बना, मैं 6 बार विधायक और 3 बार रह चुका मंत्री, कितने ही तहसीलदार, नायब तहसीलदार लगा दिए, पर वे 2% तो लेंगे ही लेंगे’, मंत्री परसादी लाल मीणा को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के आक्रोश का भी करना पड़ा सामना, कलेक्टर को हटाने की मांग पर अड़े नाराज कांग्रेस कार्यकर्ता बोले- ‘अगली बार घुसने नहीं दिया जाएगा’
RELATED ARTICLES