सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे सचिन पायलट
Related
Previous article ये क्या बोल गए गहलोत सरकार के मंत्री परसादी!, ‘तहसीलदार 2% के बिना नहीं करते काम’: उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा का एक वीडियो वायरल, परसादी ने वीडियो में देश के सभी तहसीलदार और नायब तहसीलदारों को घूसखोर बता दिया, मंत्री परसादी लाल मीणा बूंदी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की कर रहे थे जनसुनवाई, उन्होंने यह तक आरोप लगा दिया कि तहसीलदार और नायब तहसीलदार 2% के बिना नहीं करते काम, मैं 6 बार MLA, 3 बार मंत्री रह चुका, कितने ही तहसीलदार, नायब तहसीलदार लगा दिए, बूंदी में पीसीसी सदस्य सत्येश शर्मा ने नायब तहसीलदार प्रीतम कुमारी मीणा को एपीओ करने का उठाया था मुद्दा, सत्येश शर्मा ने कहा- ‘गलत काम न करने पर एक ईमानदार नायाब तहसीलदार को किया गया एपीओ’ इस पर वीडियो में मंत्री परसादी लाल मीणा कहते दिखाई दे रहे हैं कि- ‘भारत में कहीं ईमानदार तहसीलदार, नायब तहसीलदार नहीं मिलेंगे’ इतना सुनने पर पूर्व मंत्री औऱ वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरमोहन शर्मा ने परसादी को बीच में टोकते हुए कहा- ‘ये अपवाद हैं’, जिस पर परसादी ने कहा- ‘मैं आपके साथ MLA हूं बना, मैं 6 बार विधायक और 3 बार रह चुका मंत्री, कितने ही तहसीलदार, नायब तहसीलदार लगा दिए, पर वे 2% तो लेंगे ही लेंगे’, मंत्री परसादी लाल मीणा को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के आक्रोश का भी करना पड़ा सामना, कलेक्टर को हटाने की मांग पर अड़े नाराज कांग्रेस कार्यकर्ता बोले- ‘अगली बार घुसने नहीं दिया जाएगा’
Next article ‘दिल्ली में बैठे आकाओं को खुश करने में जुटी गहलोत सरकार’-राजेन्द्र राठौड़: RSS प्रचारक का नाम एसीबी की FIR में आने का मामला, प्रदेश में इस मामले को लेकर गर्माई सियासत, भाजपा मुख्यालय में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ और पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी की प्रेसवार्ता, दोनों नेताओं ने गहलोत सरकार और एसीबी को लिया आड़े हाथ, साथ ही सरकार के अधिकारियों को इशारों इशारों ने दे दी हिदायत,राजेन्द्र राठौड़ का बयान- ‘गहलोत सरकार अंधेर नगरी चौपट राजा से कम नहीं, सरकारी एजेंसियों का हो रहा बेजा इस्तेमाल, दिल्ली में बैठे अपने आकाओं को खुश करने का काम कर रही है गहलोत सरकार, प्रदेश में एसीबी का पहला मामला जिसमें ना तो कोई परिवादी है और ना ही पीड़ित, एक कूट रचित वीडियो के आधार पर राष्ट्रवादी संगठन को बदनाम करने की साजिश, बीजेपी सरकार के इस कदम पर बैठने वाली नहीं है चुप, संसद से सड़क तक किया जाएगा एक’, राजेन्द्र राठौड़ ने वीडियो को तेलंगाना FSL लैब में भेजने पर उठाए सवाल, राठौड़ ने एसीबी से किया सवाल- ‘कथित वीडियो को सेंट्रल FSL लैब क्यों नहीं भेजा गया?’, राठौड़ ने कहा- ‘जब सरकार पर संकट आया था, सरकार पांच सितारा होटल में कैद थी, तब भी ऑडियो वायरल हुए थे, एसीबी ने मामला दर्ज भी किए थे कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ, पूर्व डिप्टी सीएम और 16 विधायकों का था मामले में नाम, लेकिन फिर उन सभी मामलों को किसके इशारे पर लिया गया वापस?’, राजेन्द्र राठौड़ ने कहा- ‘कांग्रेस के विधायक ने ही कहा उनके फोन हो रहे हैं टेप, कांग्रेस के विधायक भरतसिंह गहलोत सरकार के मंत्री प्रमोद जैन भाया पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने के लगा चुके हैं आरोप’, राठौड़ ने एकल पट्टा प्रकरण, ज्योति खंडेलवाल के वीडियो और IAS निर्मला मीणा से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले भी उठाए, राजेन्द्र राठौड़ ने प्रदेश सरकार की ब्यूरोक्रेसी को दी हिदायत- ‘समय चक्र घुम रहा है, कानून के अनुसार करें काम, वरना आने वाला समय आपके लिए चुनौतीपूर्ण होगा’, अरुण चतुर्वेदी ने कहा- सत्ता आती-जाती रहती है अधिकारी अपनी चाल नहीं बदले, अपने राजनीतिक आकाओं को खुश करने की कोशिश ना करें’