वर्ष 2020, ऐसा वर्ष भगवान किसी को भी नहीं दिखाए – सीएम गहलोत: हर वर्ष की भांति नववर्ष की पूर्व संध्या पर जरुरतमंदों को कम्बल बांटने रेन बसेरों में पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कहा- सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं, चाहे मैं मुख्यमंत्री रहूं या ना रहूं, हमेशा कम्बल बांटने जरूर आता हूं, मैं चाहुंगा जितना हो सके और लोग भी आगे आएं, वर्ष 2020 ऐसा वर्ष भगवान किसी को भी नहीं दिखाए, लॉकडाउन में जिन लोगों ने सरकार के साथ कंधे से कंधा मिला कर काम किया उनको बधाई, उम्मीद करते हैं 4 तारीख को संगठन और सरकार के बीच होने वाली वार्ता में फैसला किसानों के हित मे आए

Ashok Gehloot
Ashok Gehloot
Google search engine