बिना किसी बड़े नेता की उपस्थिति के खुद को PM मोदी का छोटा सा सिपाही बताकर भाजपा के हुए हार्दिक: लंबे समय से चल रहे अटकलों के बीच पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने आज थाम लिया भाजपा का दामन, प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने दिलाई हार्दिक को भाजपा की सदस्यता, इस मौके पर सीआर पाटिल और नितिन पटेल के अलावा भाजपा का कोई बड़ा नेता मंच पर नहीं आया नजर, भाजपा में शामिल होने से पहले हार्दिक पटेल ने घर पर किया पूजा-पाठ, आज सुबह ही हार्दिक ने ट्वीट कर कहा था- ‘राष्ट्रहित, प्रदेशहित, जनहित एवं समाज हित की भावनाओं के साथ आज से करने जा रहा हूं नए अध्याय का प्रारंभ, भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी के नेतृत्व में चल रहे राष्ट्र सेवा के भगीरथ कार्य में छोटा सा सिपाही बनकर करूँगा काम,’ इससे पहले हार्दिक पटेल तीन सालों तक रहे थे कांग्रेस में, लेकिन खुद की उपेक्षा किए जाने और युवाओं को आगे न बढ़ाने का आरोप लगाते हुए 18 मई को पार्टी से दे दिया था इस्तीफा, गुजरात में पाटीदार समाज का 50 से 55 सीटों पर है असर, कुल 182 सीटों आले गुजरात में पटेल इन सीटों पर भाजपा को पहुंचा सकते हैं फायदा
RELATED ARTICLES