Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़बिना किसी बड़े नेता की उपस्थिति के खुद को PM मोदी का...

बिना किसी बड़े नेता की उपस्थिति के खुद को PM मोदी का छोटा सा सिपाही बताकर भाजपा के हुए हार्दिक: लंबे समय से चल रहे अटकलों के बीच पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने आज थाम लिया भाजपा का दामन, प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने दिलाई हार्दिक को भाजपा की सदस्यता, इस मौके पर सीआर पाटिल और नितिन पटेल के अलावा भाजपा का कोई बड़ा नेता मंच पर नहीं आया नजर, भाजपा में शामिल होने से पहले हार्दिक पटेल ने घर पर किया पूजा-पाठ, आज सुबह ही हार्दिक ने ट्वीट कर कहा था- ‘राष्ट्रहित, प्रदेशहित, जनहित एवं समाज हित की भावनाओं के साथ आज से करने जा रहा हूं नए अध्याय का प्रारंभ, भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी के नेतृत्व में चल रहे राष्ट्र सेवा के भगीरथ कार्य में छोटा सा सिपाही बनकर करूँगा काम,’ इससे पहले हार्दिक पटेल तीन सालों तक रहे थे कांग्रेस में, लेकिन खुद की उपेक्षा किए जाने और युवाओं को आगे न बढ़ाने का आरोप लगाते हुए 18 मई को पार्टी से दे दिया था इस्तीफा, गुजरात में पाटीदार समाज का 50 से 55 सीटों पर है असर, कुल 182 सीटों आले गुजरात में पटेल इन सीटों पर भाजपा को पहुंचा सकते हैं फायदा

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
सोनिया गांधी और उनके सम्पर्क में आए नेता कोरोना संक्रमित, ED से वर्चुअल पेशी की मांग करेंगे उनके वकील: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी हुईं कोरोना वायरस से संक्रमित, सोनिया गांधी की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने दी ये जानकारी, सुरजेवाला के मुताबिक हल्के बुखार के साथ ही कोरोना के कुछ और भी लक्षण दिख रहे हैं सोनिया गांधी में, जिसके चलते खुद को आइसोलेट कर लिया है सोनिया गांधी ने और डॉक्टरों की देखरेख में चल रहा है उनका इलाज, कांग्रेस के कई और नेता भी आ गए हैं संक्रमण की चपेट में, ये वो नेता और कार्यकर्ता हैं जिनसे सोनिया गांधी ने पिछले दिनों में की थी मुलाकात, इसी बीच बीते बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी और पार्टी सांसद राहुल गांधी को जो भेजा है समन, उसके मुताबिक आगामी 8 जून को ईडी के सामने पेश होना है सोनिया गांधी को, लेकिन सूत्रों के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से वर्चुअल पेशी की मांग कर सकते हैं सोनिया गांधी के वकील
Next article
दिल्ली में अब हरिजन शब्द की जगह डॉ आंबेडकर शब्द का होगा इस्तेमाल, सीएम केजरीवाल ने की घोषणा: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने हरिजन शब्द की जगह ‘डॉ आंबेडकर’ के इस्तेमाल का लिया फैसला, इसको लेकर अधिसूचना कर दी गई है जारी, जिसके तहत अब से हरिजन बस्ती/मोहल्लों को बुलाया जाएगा डॉ. आंबेडकर बस्ती/मोहल्ला, इससे पहले आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली सरकार के सभी दफ्तरों में डॉ. आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीर लगाने का दिया था आदेश, इन दिनों अरविंद केजरीवाल जब भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए जब आते हैं मीडिया के सामने, तो उनके पीछे एक तरफ भगत सिंह और दूसरी तरफ डॉ. आंबेडकर आते हैं नजर, केजरीवाल इन दो महापुरुषों के आदर्शों पर चलने वाली पार्टी बता रहे हैं AAP को, कुछ राजनीतिक जानकारों और विपक्षी नेता तो यह भी कहते हैं कि, इन दिनों अरविंद केजरीवाल का सिर्फ नीली शर्ट में दिखना भी है एक रणनीति का हिस्सा, जिसके तहत दलित वोटर्स को साधने की कोशिश कर रहे हैं अरविंद केजरीवाल
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img