सोनिया गांधी और उनके सम्पर्क में आए नेता कोरोना संक्रमित, ED से वर्चुअल पेशी की मांग करेंगे उनके वकील: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी हुईं कोरोना वायरस से संक्रमित, सोनिया गांधी की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने दी ये जानकारी, सुरजेवाला के मुताबिक हल्के बुखार के साथ ही कोरोना के कुछ और भी लक्षण दिख रहे हैं सोनिया गांधी में, जिसके चलते खुद को आइसोलेट कर लिया है सोनिया गांधी ने और डॉक्टरों की देखरेख में चल रहा है उनका इलाज, कांग्रेस के कई और नेता भी आ गए हैं संक्रमण की चपेट में, ये वो नेता और कार्यकर्ता हैं जिनसे सोनिया गांधी ने पिछले दिनों में की थी मुलाकात, इसी बीच बीते बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी और पार्टी सांसद राहुल गांधी को जो भेजा है समन, उसके मुताबिक आगामी 8 जून को ईडी के सामने पेश होना है सोनिया गांधी को, लेकिन सूत्रों के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से वर्चुअल पेशी की मांग कर सकते हैं सोनिया गांधी के वकील
RELATED ARTICLES