दिल्ली में अब हरिजन शब्द की जगह डॉ आंबेडकर शब्द का होगा इस्तेमाल, सीएम केजरीवाल ने की घोषणा: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने हरिजन शब्द की जगह ‘डॉ आंबेडकर’ के इस्तेमाल का लिया फैसला, इसको लेकर अधिसूचना कर दी गई है जारी, जिसके तहत अब से हरिजन बस्ती/मोहल्लों को बुलाया जाएगा डॉ. आंबेडकर बस्ती/मोहल्ला, इससे पहले आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली सरकार के सभी दफ्तरों में डॉ. आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीर लगाने का दिया था आदेश, इन दिनों अरविंद केजरीवाल जब भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए जब आते हैं मीडिया के सामने, तो उनके पीछे एक तरफ भगत सिंह और दूसरी तरफ डॉ. आंबेडकर आते हैं नजर, केजरीवाल इन दो महापुरुषों के आदर्शों पर चलने वाली पार्टी बता रहे हैं AAP को, कुछ राजनीतिक जानकारों और विपक्षी नेता तो यह भी कहते हैं कि, इन दिनों अरविंद केजरीवाल का सिर्फ नीली शर्ट में दिखना भी है एक रणनीति का हिस्सा, जिसके तहत दलित वोटर्स को साधने की कोशिश कर रहे हैं अरविंद केजरीवाल
RELATED ARTICLES