Politalks.News/Rajasthan/Congress. प्रदेश की राजधानी जयपुर में चली राजस्थान कांग्रेस की ओर से दो दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला के समापन के दूसरे दिन गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि सरकार अच्छा काम कर रही है लेकिन संगठन कमजोर हुआ है, यह बात सभी को स्वीकार करनी चाहिए. जीत में सब भागीदारी चाहते हैं लेकिन हार में कोई भागीदार नहीं बनता. वहीं ब्यूरोक्रेसी को लेकर सीएम गहलोत ने कहा कि जहां तक ब्यूरोक्रेसी की बात है तो जब अफसरों को लगता है कि सरकार जा रही है तो उनकी आदत है कि मुंह फेरने लगते हैं. लेकिन फिर भी लगेगा की अफसर काम नहीं कर रहे तो बदलने में एक मिनट लगेगा.
कांग्रेस के एक्शन टेकन कार्यक्रम के दूसरे दिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आज नेता पार्टी मेंबरशिप कराने को तैयार नहीं हैं. हमारे नेता लोग मेंबरशिप करवाने में रुचि नहीं ले रहे हैं. पब्लिक में ही वह माहौल नहीं है ,जिससे कार्यकर्ता डिमोरलाइज है. पहले नेता जिलों में जाकर काम करते थे, जिलों में जाकर मेंबरशिप करवाने बैठकें कराते थे. उन बैठकों में कार्यकर्ता बोलते हैं तो कमियां सामने आती हैं, उससे सुधार का मौका मिलता है, हमें कमियां क्या क्या हैं उस पर विचार करना होगा.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस एक्शन टेकन कैम्प में मोहन प्रकाश ने सुनाई खरी खोटी तो अफसरशाही पर फिर भड़के खाचरियावास
राहुल गांधी ने कहा था जनता से कनेक्शन खत्म हो गया
हाल ही में उदयपुर में हुए कांग्रेस के नव संकल्प शिविर के दौरान राहुल गांधी के बयान की याद दिलाते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जनता से कनेक्शन खत्म हो गया… राहुल गांधी का यह शब्द आंखें खोलने वाला है. इंदिरा गांधी के वक्त भी हार हुई, लेकिन उस वक्त इंदिरा गांधी थी. ढाई साल बाद वापस इंदिरा गांधी राज में आ गई. कई उतार चढ़ाव आए. चिंतन करें तो आज और उस समय की हालत में बहुत अंतर है. आज हमें 100 गुना मेहनत करने की जरूरत है. सीएम गहलोत ने आगे कहा कि चंद्रभानजी अभी कह रहे थे कि संगठन कमजोर है. वे राष्ट्रीय संदर्भ में कह रहे थे, सब जगह कांग्रेस की क्या हालत है, उससे आप वाकिफ है. सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि जीत में हर कोई भागीदार बनना चाहता है, लेकिन हार का भागीदार कोई नहीं बनना चाहता.
अफसरों को लगता है कि सरकार बदलने वाली है तो मुंह फेर लेते हैं
वहीं कार्यशाला में अपने सम्बोधन के दौरान सीएम गहलोत ने प्रताप सिंह खाचरियावास द्वारा उठाए गए ब्यूरोक्रेसी के हावी होने के मुद्दे पर खुलकर जवाब देते हुए कहा कि, वो तो परमानेंट लोग हैं, अफसर तभी साथ हैं, जब लगता है कि आप मजबूत हैं. ब्यूरोक्रेसी तो सवार देखती है, आप मजबूत हैं तो वो साथ हैं. जब अफसरों को लगता है कि सरकार जा रही है तो मुंह फेर लेते हैं. हमें जब लगेगा कि कोई अफसर निकम्मा है, करप्ट है तो एक मिनट लगेगा बदलने में.
टीवी पर देखा वाजिब अली को ईडी और ओम प्रकाश हुडला को सीबीआई का नोटिस
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आगे कहा कि हमारे विधायक वाजिब अली को ईडी और ओम प्रकाश हुडला को सीबीआई की ओर से नोटिस दिए जाने की खबर टीवी पर चली है और अभी तो यह शुरुआत है. सीएम गहलोत ने कहा कि सीबीआई, ईडी का दुरुपयोग हो रहा है. हमारे नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी को ईडी का नोटिस आ गया. इतना आतंक मचा रखा है इन लोगों ने. सीएम गहलोत ने कहा कि पहले तीन-तीन दिन के शिविर होते थे और सभी को अपनी बात रखने के अवसर मिलता था, लेकिन अब बड़े नेताओं में सुनने का माद्दा नहीं रहा. वर्षों से कार्यकर्ताओं को सुना नहीं जा रहा है. इस कमी को दूर करने का प्रयास करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को पत्नी ने रंगे हाथ दूसरी महिला के साथ पकड़ा, वीडियो वायरल
राजस्थान में 2023 में जीते तो होगा पूरे देश में कांग्रेस का उदय
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा-आरएसएस के पास मजबूत फौजें हैं लेकिन हमारे पास नहीं. सीएम गहलोत ने कहा कि अगर राजस्थान में 2023 में कांग्रेस चुनाव जीतती है, तो कांग्रेस का फिर से उदय शुरू हो जाएगा. सीएम गहलोत ने कहा कि अभी देश में प्रशिक्षण की राजनीति चल रही है. जब हमारा बजट अच्छा आया और घोषणाएं शानदार हुईं तो हर कोई कह रहा था कि अब प्रदेश में 2023 के चुनाव में कांग्रेस की 140 सीटें आएंगी लेकिन जैसे ही पांच राज्यों के चुनाव नतीजे आए तो दूसरी तरह की चर्चा होने लगी. पब्लिक का परसेप्शन फिर बदल गया. ऐसे में सब मिलकर दमखम दिखाओ और राजस्थान को मॉडल स्टेट बनाओ.