पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को पत्नी ने रंगे हाथ दूसरी महिला के साथ पकड़ा, वीडियो वायरल

पूर्व केंद्रीय मंत्री का यह वीडियो उनकी पत्नी ने खुद बनाया है, जिसमें पूर्व पीसीसी चीफ एक अन्य महिला के साथ नजर आ रहे हैं, यही नहीं रेशमा का कहना है उनके पति की करतूतों से कांग्रेस पार्टी को भी काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है, फिर भी पार्टी आलाकमान चुप है

img 20220602 080132
img 20220602 080132

Politalks.News/Gujarat/Congress. गुजरात कांग्रेस (Gujarat Congress) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रह चुके भरत सिंह सोलंकी (Bharat Singh Solanki) को उनकी पत्नी ने दूसरी महिला के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक, पूर्व केंद्रीय मंत्री का यह वीडियो उनकी पत्नी रेशमा पटेल ने खुद बनाया है, जिसमें पूर्व पीसीसी चीफ एक अन्य महिला के साथ नजर आ रहे हैं. यही नहीं रेशमा का कहना है उनके पति की करतूतों से कांग्रेस पार्टी को भी काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है, फिर भी पार्टी आलाकमान चुप है. आपको बता दें, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री माधव सिंह सोलंकी के पुत्र भरत सिंह का अपनी पत्नी रेशमा पटेल के साथ विवाद चल रहा है और दोनों अलग रहते हैं.

वायरल हो रहे वीडियो कर अनुसार पूर्व केंद्रीय मंत्री की पत्नी रेशमा पटेल एक बंगले पर पहुंचती हैं. उन्होंने दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा खुलते ही उसके पति कांग्रेस नेता भरत सिंह सोलंकी एक महिला के साथ नजर आए. दूसरी महिला को पति के साथ देख रेशमा पटेल का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने उसे कई बार थप्पड़ जड़ दिए. वीडियो में पटेल गुजराती में कुछ कहते हुए थप्पड़ मारती नजर आ रही हैं, जबकि लड़की अपना मुंह छिपा रही है. यही नहीं जब रेशमा पटेल ने अपने पति से पूछा कि यह युवती कौन है? तो भरत सिंह ने कहा कि मैं हूं कन्हैया, मैं हजारों रखूंगा, तुम्हारा क्या? बता दें, यह पहला मौका नहीं है जब रेशमा पटेल ने एक बार फिर भरत सिंह सोलंकी पर दूसरी महिला से संबंध रखने का आरोप लगाया है. इसी वजह से दोनों पति-पत्नी के बीच कानूनी लड़ाई भी चल रही है. लेकिन रेशमा पटेल का कहना है कि वह किसी भी हाल में तलाक नहीं लेंगी.

यह भी पढ़ें:क्या कारण है कि कांग्रेस के एक बार 50 और एक बार 21 विधायक रह गए? पायलट के निशाने पर गहलोत

दरअसल, मंगलवार शाम रेशमा पटेल ने अपने पति भरत सिंह को किसी युवती के साथ देखा और उनका पीछा करते हुए आणंद के आश्रय बंगलो पहुंच गई. दरवाजे पर पत्नी रेशमा को देखकर भरत सिंह बिफर गए तथा उसके साथ धक्का-मुक्की करने लगे. इसी बीच, रेशमा ने बंगले में मौजूद एक युवती को पकड़कर उसे कहा कि उसका पति जब उसका नहीं हुआ तो वह उसके पीछे अपना जीवन क्यों खराब कर रही है. वीडियो में दिखाई दे रही युवती एक कांग्रेस कार्यकर्ता की पुत्री बताई जाती है. इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है. रेशमा ने पति पर व्यभिचारी होने के आरोप लगाते हुए कहा कि उसके कई महिलाओं के साथ संबंध रहे हैं.

रेशमा ने बताया कि भरत सिंह उन्हें तलाक देना चाहते हैं, लेकिन वो अब भी सब बातें भूलकर पति के साथ रहना चाहती हैं. उसका आरोप है कि अदालत के निर्देश पर उन्हें रहने के लिए घर मिला है लेकिन उनके पति कोई खर्चा नहीं देते हैं. रेशमा ने आरोप लगाया है कि भरतसिंह ने उस युवती को बंगला व कार भेंट में दी है, अन्यथा उसकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वह आलीशान बंगला खरीद सके. पति की करतूतों की शिकायत रेशमा कांग्रेस आलाकमान को भी कर चुकी है, लेकिन उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. उनका कहना है कि कांग्रेस पार्टी को उनके खराब चरित्र के कारण नुकसान हो रहा है. गौरतलब है कि कुछ माह पहले पाटीदार महिला नेता वंदना पटेल ने भी भरत सिंह पर कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं के साथ असभ्य व्यवहार करने का आरोप लगाया था. वंदना भरत सिंह की पत्नी रेशमा के पक्ष में थी, इसलिए उसे पार्टी से भी निलंबित कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें: हरियाणा-राजस्थान में निर्दलीय प्रत्याशियों के तौर पर दो मीडिया समूहों के मालिकों ने उड़ाई कांग्रेस की नींद

भरत सिंह सोलंकी और उनकी पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है. कई बार दोनों ने मारपीट का आरोप लगाया है. कुछ महीने पहले रेशमा ने कांग्रेस नेता पर घरेलू हिंसा और प्रताड़ना का आरोप लगाया था. उन्होंने बोरसद कोर्ट में याचिका दाखिल की है. रेशमा पटेल ने आरोप लगाया कि उनके पति आए दिन मारपीट करते थे. कई बार घर से बाहर निकाल दिया था. राजनीतिक पकड़ की धमकी देते थे. घर की इज्जत बचाने के लिए मैं विदेश चली गई. जब वापस आई तो उम्मीद थी कि पति बदल गए होंगे. लेकिन उन्होंने फिर हाथ उठाया और घर से निकाल दिया. आपको बता दें, भरत सिंह सोलंकी कांग्रेस के दिग्गज नेता हैं और पूर्व केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं. वह दो बार गुजरात प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

Leave a Reply