क्या विधानसभा में टूटेगा डेडलॉक? स्पीकर जोशी के चैंबर में सत्ता और विपक्ष के दिग्गज कर रहे हैं मंथन: राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र का तीसरा दिन, आज भी REET और 4 भाजपा विधायकों के निलंबन पर भाजपा विधायक दल का हंगामा जारी, स्पीकर सीपी जोशी ने नेता प्रतिपक्ष कटारिया से किया आग्रह, हंगामे पर बोले स्पीकर सीपी जोशी- ‘हम सोमवार को इस मसले पर करवा सकते हैं चर्चा, लेकिन ऐसा सख्त कानून आना चाहिए, जिससे फ्यूचर में ऐसी घटना फिर नहीं हो’, डेडलॉक को तोड़ने का स्पीकर डॉ. सीपी जोशी के चैम्बर में जारी है मीटिंग, पक्ष व विपक्ष के नेताओं के साथ मीटिंग कर रहे हैं सीपी जोशी, इससे पहले सीपी जोशी की समझाइश के बाद कटारिया ने कहा था- ‘राजस्थान में पहले पुलिस के हवाले पेपर की सुरक्षा व्यवस्था थी लेकिन अब प्राइवेट लोगों को क्यों लगाया गया? शिक्षा संकुल में ही यह सारी घटना कैसे हुई? जब बाड़ ही खेत को खा जाए तो फिर कैसे हो गया? REET मामले में ऊपर तक होनी चाहिए कार्रवाई?’ इस पर मंत्री शांति धारीवाल ने कहा- ‘आपके समय क्या सीबीआई को दी गई थी जांच? चर्चा कीजिए हम आपके काले कारनामे लाएंगे सामने, आप ये सब कर रहे हो दिल्ली के इशारे पर, ये सब पॉलिटिकल है, कटारिया जी आप रेस्पेक्टेड व्यक्ति हैं, कुछ तो दीजिए सत्य का साथ’
RELATED ARTICLES