इतना गोली मारेंगे कि कोई गिन नहीं पाएगा- भाजपा विधायक को मिली जान से मारने की धमकी: देशभर में अग्निपथ योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी, केंद्र की इस योजना का सबसे ज्यादा बिहार में हो रहा है विरोध, वहीं बीजेपी नेताओं को भी इस योजना के खिलाफ बनाया जा रहा है शिकार, सूबे की उपमुख्यमंत्री रेनू देवी एवं संजय जायसवाल पर हुए हमले के बाद अब बीजेपी विधायक को मिली जान से मारने की धमकी, बिस्फी से विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल को मिली जान से मारने की धमकी, विधानसभा के मानसून सत्र में शामिल होने के लिए पटना आ रहे ठाकुर को रात 10 बजकर 38 मिनट पर आया फोन कॉल, धमकी देने वाले शख्स ने पहले विधायक के साथ गाली गलोच की और उसके बाद उन्होंने ठाकुर को दी जान से मरने की धमकी, कहा- ‘इतना गोली मारेंगे कि कोई गिन नहीं पाएगा’, हालांकि विधायक हरिभूषण ने इस मामले को लेकर सचिवालय थाना पटना में दर्ज करा दी है प्राथमिकी, हाल ही में हरिभूषण ठाकुर बचौल ने अग्निपथ के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शन पर दिया था तीखा बयान

बीजेपी विधायक को मिली जान से मारने की धमकी
बीजेपी विधायक को मिली जान से मारने की धमकी
Google search engine