क्या अब दूध का जला, छाछ को… दूध का दूध… जैसे लोकोक्ति-मुहावरों पर भी देना पड़ेगा GST?- अखिलेश: केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में डेयरी उत्पादों पर बढ़ाये गए GST को लेकर को विपक्ष है हमलावर, उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जन्माष्टमी और मुहावरों-लोकोक्ति का जिक्र करते हुए केंद्र सरकार पर कसा तंज, अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘जय श्री कृष्णा! जन्माष्टमी के ठीक एक महीने पहले बीजेपी सरकार ने दूध, दही, छाछ पर GST लगाकर जो चोट कृष्ण भक्तों को दी है, उससे आहत होकर हर एक भोला कृष्ण भक्त पूछ रहा है कि क्या अब दूध का जला, छाछ को भी… दूध का दूध… दूधो नहाओ… दही जमना जैसे लोकोक्ति-मुहावरों पर भी GST देना पड़ेगा?’, दूध, दही और छाछ पर जीएसटी लगाने के फैसले को लेकर अखिलेश पहले भी साधा चुके हैं केंद्र सरकार पर निशाना, साथ ही अखिलेश यादव ने दी थी GST की नई परिभाषा- ‘GST=गयी सारी तनख़्वाह’
RELATED ARTICLES