Politalks.News/MamataBanerjee. तृणमूल कांग्रेस प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज 2 साल बाद फिर से शहीद दिवस का आयोजन किया. कोलकाता में हुए इस कार्यक्रम में बारिश के बावजूद भी जनसैलाब उमड़ पड़ा. हर साल TMC 21 जुलाई को शहीद दिवस के रूप में मनाती है. आज कोलकाता में शहीद दिवस पर रैली में ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी ने भी भारी बारिश के बीच पार्टी कार्यकर्ताओं एवं रैली में उमड़े जनसैलाब को संबोधित करते हुए भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर प्रहार किया. ममता बनर्जी ने कहा कि, ‘यहां बारिश हो रही है और सड़कों पर पानी भर गया है लेकिन हमारे समर्थक यहां से नहीं हटे. वहीं भाजपा पुरे देश में सरकार गिराने में जुटी हुई है क्योंकि यही उसका काम रह गया है.’ यही नहीं ममता बनर्जी ने महंगाई और जीएसटी के मुद्दे पर भी केंद्र को आड़े हाथों लिया.
आपको बता दें कि ममता बनर्जी के लिए शहीद दिवस बहुत खास माना जाता है. आज के दिन वह वाममोर्चा के शासन काल में आंदोलन के दौरान मारे गए कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजली देती हैं. बता दें, 21 जुलाई 1993 के दिन पश्चिम बंगाल में माकपा के नेता ज्योति बसु राज्य के मुख्यमंत्री थे और छात्र राजनीति के बाद ममता बनर्जी ने बंगाल की राजनीति की मुख्य धारा में कदम रखा था और वह बंगाल के युवा कांग्रेस की अध्यक्ष थी. इस दिन ममता के नेतृत्व में युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित एक विरोध रैली के दौरान पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा 13 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गोली मार दी गई थी. यह घटना ममता बनर्जी के राजनीतिक करियर में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुई. गोलीबारी की घटना के बाद पूरे पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के लिए लोगों की सहानुभूति उमड़ पड़ी और यही कारण है कि ममता बनर्जी 21 जुलाई को शहीद दिवस के रूप में मानती है.
यह भी पढ़े: सोनिया गांधी से ED की आज की पूछताछ ख़त्म, बोले गहलोत- उदयपुर अधिवेशन से डर गई है भाजपा
गुरूवार को कोलकाता में शहीद दिवस के मौके पर TMC प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार एवं भाजपा पर जमकर निशाना साधा. ममता बनर्जी ने कहा कि, ‘पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने हमें हराने की पूरी कोशिश की लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाई. आज भाजपा पुरे देश में राज्य सरकारों को गिराने का प्रयास कर रही है. लेकिन देखना जनता 2024 के चुनाव में उसे केंद्र की सत्ता से बाहर कर देगी.’ बनर्जी ने रैली में रवींद्रनाथ टैगोर को उद्धृत करते हुए कहा, ‘मन मस्तिष्क जहां निर्भय हो, गर्व से मस्तक ऊंचा हो’.
बनर्जी ने आगे कहा कि, ‘आज कुछ लोगों को हमारी भर्ती प्रक्रिया में खामियां नजर आती है लेकिन रेलवे, केंद्र सरकार के विभागों में हो रहीं भर्ती के बारे में कुछ क्यों नहीं कहा जाता. आज रुपये की कीमत सबसे कम है और केंद्र ने मूडी पर भी जीएसटी लगा दिया है.’ ममता बनर्जी ने कहा कि, ‘जिनकी भारत के स्वतंत्रता संघर्ष में कोई भूमिका नहीं थी, वे देश का इतिहास फिर से लिखने की कोशिश कर रहे हैं.’ ममता बनर्जी ने 2024 लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि, ‘भाजपा को 2024 में सत्ता से हटा दिया जाएगा और उन्हें पराजित किया जाएगा. मैं दृढ़तापूर्वक कहती हूं कि भाजपा को अकेले अपने दम पर बहुमत नहीं मिलेगा. भाजपा को बहुमत न मिलने की स्थिति में अन्य दल अगली सरकार बनाने के लिए एकजुट हो जाएंगे.’
ममता बनर्जी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, ‘भाजपा की कैद से मुक्त हो जाइए, 2024 में जनता की सरकार लाइए.’ वहीं ममता बनर्जी ने अनाज, दाल और आटा जैसे खाद्य पदार्थों के 25 किलोग्राम से कम वजन के सभी तरह के पैकेट पर जीएसटी लगाए जाने को भी जनविरोधी कदम बताया. ममता बनर्जी ने कहा, ‘जब भाजपा हर चीज, यहां तक कि मूड़ी और दुग्ध पाउडर पर जीएसटी लगा रही है तो लोग क्या खाएंगे. इस देश में गरीब कैसे जीएगा?’ अब तो मूढ़ी पर GST लग गई है तो क्या भाजपा के लोग अब मूढ़ी नहीं खाएंगे. मिठाई, लस्सी, दही पर GST लगी है. लोग क्या खाएंगे? मरीज के अस्पताल में भर्ती होने पर भी GST… ये बताएं कि मरने पर कितनी GST लगेगी.’
अग्निपथ योजना का जिक्र करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि, ‘लाखों नौकरियां खत्म हो गई है और अब नई स्कीम आई है ‘अग्निपथ’… मैं कहती हूं कि आर्मी का कोई विकल्प नहीं होता है, आर्मी तो आर्मी होती है. बंगाल में केंद्र सरकार ने कई योजनाओं को बंद कर दिया. केंद्र सरकार अगर बंगाल की बकाया राशि नहीं देगी तो हम दिल्ली तक जाएंगे और घेराव करेंगे. इस बीच, टीएमसी के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि, ’21 जुलाई को हर बार बारिश होती है…बारिश हमारे लिए शुभ है. जब भी बारिश हुई है विरोधी धराशाही हुए हैं. 2024 में हमें भाजपा को केंद्र से भी हटाना है इसी लक्ष्य और इसी दिशा के साथ तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता आगे बढ़ रहे हैं.