Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर ममता बनर्जी का बड़ा एलान, वोटिंग प्रक्रिया में...

उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर ममता बनर्जी का बड़ा एलान, वोटिंग प्रक्रिया में भाग नहीं लेगी TMC: उपराष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर, ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी उप राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग प्रक्रिया से रहेगी दूर, टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने गुरूवार को हुई पार्टी की बैठक के बाद किया एलान, कहा- ‘ज्यादातर सांसदों ने ममता बनर्जी से इस संबंध में किया है अनुरोध, अंतिम समय में विरोधी दलों ने बिना परामर्श किए मार्गरेट अल्वा के नाम की घोषणा की थी, मार्गरेट अल्वा के नाम पर विपक्ष ने TMC से नहीं की थी किसी तरह की चर्चा,’ सांसदों के अनुरोध के बाद अभिषेक बनर्जी ने बड़ा एलान करते हुए कहा- ‘TMC आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग प्रक्रिया में नहीं लेगी हिस्सा,’ बता दें आज सुबह ही TMC की तरफ से मार्गरेट अल्वा को समर्थन देने की हुई थी घोषणा, लेकिन सीएम ममता बनर्जी के इस फैसले को विपक्षी खेमे के लिए बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है, बता दें मार्गरेट अल्वा ने मंगलवार को दाखिल किया था अपना नामांकन, इस दौरान भी टीएमसी के प्रतिनिधि नहीं थे मौजूद

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
द्रौपदी मुर्मू का राष्ट्रपति बनना लगभग तय, बीजेपी निकालेगी रोड़ शो, दिल्ली के लुटियंस में तैयारियां जोरों पर: राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बड़ी खबर, आदिवासी समाज से आने वाले 64 वर्षीय द्रौपदी मुर्मू का राष्ट्रपति बनना लगभग तय, तो राउंड की वोटिंग में द्रौपदी मुर्मू निकली बहुत आगे, दूसरे राउंड की काउंटिंग के बाद द्रौपदी मुर्मू को मिले 1349 वोट तो वहीं विपक्ष के साझा उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को मिले 534 वोट, ऐसे में दो चरणों की काउंटिंग से हो चूका है तय कि द्रौपदी मुर्मू होंगी देश की अगली राष्ट्रपति, द्रौपदी मुर्मू की जीत की अग्रिम ख़ुशी में लुटियंस में जगह जगह की जा रही हैं मुर्मू के स्वागत की तैयारियां, हर प्रदेश की तरफ से जगह जगह की जारी हैं स्वागत की तैयारियां, नतीजे घोषित होने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ द्रौपदी मुर्मू के साथ निकालेंगे रोड शो, वहीं सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपनी पूरी कैबिनेट के साथ द्रौपदी मुर्मू के आवास पहुंच देंगे उन्हें बधाई
Next article
क्या अब दूध का जला, छाछ को… दूध का दूध… जैसे लोकोक्ति-मुहावरों पर भी देना पड़ेगा GST?- अखिलेश: केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में डेयरी उत्पादों पर बढ़ाये गए GST को लेकर को विपक्ष है हमलावर, उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जन्माष्टमी और मुहावरों-लोकोक्ति का जिक्र करते हुए केंद्र सरकार पर कसा तंज, अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘जय श्री कृष्णा! जन्माष्टमी के ठीक एक महीने पहले बीजेपी सरकार ने दूध, दही, छाछ पर GST लगाकर जो चोट कृष्ण भक्तों को दी है, उससे आहत होकर हर एक भोला कृष्ण भक्त पूछ रहा है कि क्या अब दूध का जला, छाछ को भी… दूध का दूध… दूधो नहाओ… दही जमना जैसे लोकोक्ति-मुहावरों पर भी GST देना पड़ेगा?’, दूध, दही और छाछ पर जीएसटी लगाने के फैसले को लेकर अखिलेश पहले भी साधा चुके हैं केंद्र सरकार पर निशाना, साथ ही अखिलेश यादव ने दी थी GST की नई परिभाषा- ‘GST=गयी सारी तनख़्वाह’
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img