उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर ममता बनर्जी का बड़ा एलान, वोटिंग प्रक्रिया में भाग नहीं लेगी TMC: उपराष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर, ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी उप राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग प्रक्रिया से रहेगी दूर, टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने गुरूवार को हुई पार्टी की बैठक के बाद किया एलान, कहा- ‘ज्यादातर सांसदों ने ममता बनर्जी से इस संबंध में किया है अनुरोध, अंतिम समय में विरोधी दलों ने बिना परामर्श किए मार्गरेट अल्वा के नाम की घोषणा की थी, मार्गरेट अल्वा के नाम पर विपक्ष ने TMC से नहीं की थी किसी तरह की चर्चा,’ सांसदों के अनुरोध के बाद अभिषेक बनर्जी ने बड़ा एलान करते हुए कहा- ‘TMC आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग प्रक्रिया में नहीं लेगी हिस्सा,’ बता दें आज सुबह ही TMC की तरफ से मार्गरेट अल्वा को समर्थन देने की हुई थी घोषणा, लेकिन सीएम ममता बनर्जी के इस फैसले को विपक्षी खेमे के लिए बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है, बता दें मार्गरेट अल्वा ने मंगलवार को दाखिल किया था अपना नामांकन, इस दौरान भी टीएमसी के प्रतिनिधि नहीं थे मौजूद
RELATED ARTICLES