गहलोत सरकार को सिर्फ़ रमजानियों की ही चिंता क्यों? जोधपुर डिस्कोम के आदेश पर मैडम राजे का सवाल: रमजान के महीने में बिजली कटौती नहीं करने के आदेश पर चहुंओर से घिरी गहलोत सरकार, पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती वसुन्धरा राजे ने साधा गहलोत सरकार पर निशाना, कहा- प्रदेश में लोग सिर्फ़ रमज़ान ही नहीं रख रहे बल्कि भरी गर्मी में कर रहे हैं नवरात्रा व्रत और उपवास भी, फिर राज्य सरकार को सिर्फ़ रमजानियों की ही चिंता क्यों? बाक़ी प्रदेशवासियो की क्यों नहीं? प्रदेश की जनता चाहती है इसका जवाब, ये तुष्टिकरण और वोटों की राजनीति नहीं तो और क्या? जवाब दे सरकार, राज्य की कांग्रेस सरकार को मजहब से ऊपर उठकर राजस्थान और राजस्थानियों की करनी चाहिए बात, सरकार सबकी होती है इसलिए उसे पक्षपात पूर्ण रवैया छोड़कर सबके भले के लिए करना चाहिये काम, छत्तीस कोमो और सब धर्मों की समस्याओं के निराकरण के बारे में करना चाहिए काम, पर अफ़सोस ऐसा नहीं हो रहा, इसलिए अब तो समय आने पर जनता ही ऐसे आदेशों का ज़रूर देगी जवाब

img 20220405 wa0278
img 20220405 wa0278
Google search engine