खास समुदाय को बिजली उपलब्ध करवाने का ये आदेश तुष्टिकरण की राजनीति नहीं तो क्या?- डॉ किरोड़ी मीणा: रमजान के महीने में बिजली कटौती नहीं करने के आदेश निकालकर बीजेपी के निशाने पर आई गहलोत सरकार, दिग्गज बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने लिया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को आड़े हाथ, डॉ मीणा ने कहा- मुख्यमंत्री जी आपने संविधान की शपथ ली थी कि आप बिना भेदभाव सबको समान दृष्टि से देखेंगे, रमजान में बिजली देने से कोई आपत्ति नहीं पर साथ साथ हिंदुओ को भी दे देते, वैसे प्रदेशभर में हमेशा और सबको बिजली मिले यह होनी चाहिए सरकार की प्राथमिकता, केवल खास समय में खास समुदाय को बिजली उपलब्ध करवाने का ये आदेश आपकी तुष्टिकरण की राजनीति नहीं है तो क्या है? आपका ये प्रेम समस्त प्रदेशवासियों से न होकर एक खास समुदाय से ही क्यों? प्रदेश पूछ रहा है, जवाब दें,’ हालांकि बीजेपी के भारी विरोध के बाद बैकफुट पर आई गहलोत सरकार और निकाला संशोधित शुद्धि पत्र

img 20220405 wa0269
img 20220405 wa0269
Google search engine