दिल्ली के तीनों नगर निगमों को एक करने वाला बिल हुआ राज्यसभा से पास, संजय ने साधा BJP पर निशाना: लोकसभा के बाद आज राजयसभा से पास हुआ दिल्ली के तीनों नगर निगमों को एक करने वाला बिल पास, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज उच्च सदन में किया था यह बिल पेश, इस दौरान बोले शाह- दिल्ली सरकार का सौतेली मां जैसा व्यवहार तीनों नगर निगमों को अच्छे से काम करने से रोकता है,’ इससे पहले बिल पर चर्चा के दौरान आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने साधा बीजेपी पर निशाना, कहा- दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से बीजेपी को लगता है डर, अच्छा हुआ हमें ये बताया कि गोवा और यूपी में हमारी जमानत ज़ब्त हुई, पूरी दुनिया में जमानत ज़ब्त करवाने का बीजेपी के पास है वर्ल्ड रिकॉर्ड, दिल्ली सरकार को हर साल केंद्र से मिलता रहा है 325 करोड़ रुपये, जबकि दिल्ली सरकार ने एमसीडी को दिए हैं करोड़ों रुपये, अगर आपको चुनाव नहीं लड़ना है तो इस बिल का नाम केजरीवाल फोबिया रख दीजिए, यह बिल आपकी कायरता, भगोड़ेपन और संविधान को कुचलने की कहानी लिखेगा’

संजय ने साधा BJP पर निशाना
संजय ने साधा BJP पर निशाना
Google search engine