किरकिरी के बाद जल बोर्ड के मुस्लिम स्टाफ को हर दिन 2 घंटे की छुट्टी वाला आदेश वापस लिया आप सरकार ने: रमजान के दौरान दिल्ली जल बोर्ड के मुस्लिम कर्मचारियों को पूरे महीने हर दिन दो घंटे की शॉर्ट लीव देने का आदेश हुआ वापस, जबरदस्त किरकिरी के बाद यूटर्न लेते हुए आदेश वापस लिया केजरीवाल सरकार ने, रमजान के चलते 4 अप्रैल को दिल्ली जल बोर्ड ने सभी मुस्लिम कर्मचारियों को एक महीने तक ऑफिस से प्रतिदिन दो घंटे की शॉर्ट लीव देने की अनुमति देते हुए एक आदेश किया था जारी, जल बोर्ड के असिस्टेंट कमिश्नर वीरेंद्र सिंह की ओर से जारी आदेश में कहा गया था- मुस्लिम कर्मचारियों को रमजान के दिनों में यानी 03 अप्रैल से 2 मई 2022 तक या ईद उल फितर की तारीख तक हर दिन लगभग दो घंटे शॉर्ट लीव की अनुमति देने की दे दी है मंजूरी, हालांकि आदेश में यह भी साफ कर दिया गया था कि यह शॉर्ट लीव इस शर्त के अधीन होगी, कि वे शेष कार्यालय समय के दौरान अपना कार्य करेंगे पूरा ताकि कार्यालय का कार्य न हो प्रभावित, विरोध होने पर केजरीवाल सरकार ने आदेश लिया वापस

img 20220405 223700
img 20220405 223700
Google search engine