मोदी से क्यों नहीं पूछते की कब और किससे करेंगे शादी? अर्चना गौतम से जुड़े सवाल पर प्रियंका का जवाब: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी ने मंगलवार को वर्चुअली किया पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद, संवाद के दौरान पूछे गए सवालों का बेबाकी से जवाब दिया प्रियंका ने, इसी बीच हस्तिनापुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी व अभिनेत्री अर्चना गौतम पर टिप्पणी करने वालों पर प्रियंका गांधी ने किया पलटवार, प्रियंका गांधी ने कहा- ‘हमारी प्रत्याशी से मीडिया पूछ रहा है कि वह शादी कब करेंगी? किस तरह के कपड़े पहनती हैं? इस तरह के सवाल कभी नरेंद्र मोदी से क्यों नहीं पूछे जाते? मोदी से क्यों नहीं पूछा जाता कि किससे शादी करेंगे या करेंगे भी या नहीं? केवल महिलाओं से ही क्यों पूछे जाते हैं इस तरह के सवाल? कभी पुरुषों से क्यों नहीं पूछे जाते हैं इस तरह के सवाल?’ प्रियंका गांधी ने कहा- अर्चना गौतम ने बहुत संघर्ष के बाद बनाया है अपना जीवन, वह इस मुकाम तक पहुंची हैं कि पहचान पा रहे हैं उन्हें लोग, अर्चना गौतम करती हैं महिलाओं की सेवा और हस्तिनापुर के विकास की बात, उठा रही है जनता के मुद्दों को
RELATED ARTICLES