केजरीवाल का बड़ा दांव, अमित पालेकर होंगे गोवा में आम आदमी पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा: गोवा विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी का बड़ा दांव, उत्तराखंड और पंजाब के बाद गोवा में की मुख्यमंत्री चेहरे की घोषणा, अमित पालेकर होंगे गोवा में आप की तरफ से मुख्यमंत्री चेहरा, अमित पालेकर आते हैं भंडारी समाज से, पालेकर को मुख्यमंत्री चेहरा बना अरविंद केजरीवाल ने साधा भंडारी समाज, गोवा में क़रीबन 35% आबादी इसी समाज से आती है, ऐसे में पार्टी इसे देख रही है एक बड़े वोट बैंक के आधार पर, अमित पालेकर ओल्ड गोवा हैरिटेज परिसर में अवैध तरीके से बनाए जा रहे एक बंगले के खिलाफ कर चुके है अनशन भी, उनके अनशन पर बैठने के कुछ दिनों बाद ही गोवा सरकार ने की थी विवादित ढांचे के खिलाफ कार्रवाई करने की घोषणा
RELATED ARTICLES