गहलोत के मुख्यमंत्री रहते ही क्यों गहराता है बिजली संकट? जांच हो तो मिलेंगे भ्रष्टाचार के तार- शेखावत: फोन टैपिंग, ERCP के बाद अब बिजली के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रदेश में जारी बिजली संकट को लेकर बोला गहलोत सरकार पर तीखा हमला, कहा- ‘आखिर कांग्रेस सरकार के समय ही क्यों गहराता है बिजली संकट? जब-जब राजस्थान में आती है कांग्रेस की सरकार, जैसे अभी भी कांग्रेस की ही है सरकार और वर्ष 2008-13 के बीच में भी थी इनकी सरकार, उससे पहले भी कांग्रेस की सरकार 1998-2003 तक रही, तो ये बिजली संकट सीएम अशोक गहलोत के समय ही क्यों होता है खड़ा? गहलोत के मुख्यमंत्री रहने के दौरान ही क्यों बनती है बिजली कटौती की स्थिति? इस बात की जांच करनी चाहिए मीडिया को भी, यदि तरीके से हो इसकी जांच, तो महंगी बिजली खरीदने के नाम पर इसमें मिलेंगे बहुत लंबे भ्रष्टाचार के तार,’ इससे पहले शनिवार को भी बिजली संकट और महंगी बिजली खरीदने के नाम पर गहलोत सरकार पर लगाया था घोटाले का आरोप

img 20220502 111334
img 20220502 111334

Leave a Reply