PK की नई पार्टी का नाम होगा ‘जन सुराज’, बिहार से करेंगे शुरुआत, बोले- जनता के बीच जाने का है समय: कांग्रेस में शामिल होने का न्योता ठुकरा चुके प्रशांत किशोर ने वादे के मुताबिक किया अपने राजनीतिक भविष्य का एलान, 2 मई तक अपने अगले कदम के बारे में जानकारी देने का एलान करने वाले पीके ने आज सुबह एक ट्वीट कर सक्रिय राजनीति में उतरने के दिए संकेत, प्रशांत किशोर ने ट्वीट में लिखा- ‘लोकतंत्र में एक सार्थक भागीदार बनने और जन-समर्थक नीति को आकार देने में मदद करने के लिए मैंने उतार-चढ़ाव से भरी 10 साल की यात्रा का किया नेतृत्व किया, अब मैं शुरू कर रहा हूं अपने जीवन का नया अध्याय, समय असली मालिक यानी जनता के पास जाने का है, लोगों से जुड़े मुद्दों और “जन सुराज” के मार्ग को बेहतर ढंग से समझने के लिए, जनता का सुशासन लाने के लिए, शुरुआत बिहार से, इस ट्वीट के जरिए प्रशांत किशोर ने दिए संकेत, पहला वह बिहार से अपने सक्रिय राजनीतिक जीवन की करेंगे शुरुआत करेंगे, दूसरा वह अपनी खुद की पार्टी बनाएंगे जिसका नाम होगा ‘जन सुराज’

img 20220502 113539
img 20220502 113539

Leave a Reply