योगी के आदेश के बाद यूपी में एक सप्ताह में हटाए गए 54 हजार लाउडस्पीकर, 60 हजार की हुई आवाज कम: उत्तर प्रदेश में डेसिबल सीमा के नियमों को तोड़ने वाले लाउडस्पीकर के खिलाफ योगी सरकार की कार्रवाई जारी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद बीते हफ्ते जहां अलग-अलग धार्मिक स्थलों से उतारे गए 54 हजार लाउडस्पीकर, वहीं इस दौरान 60 हजार 295 लाउडस्पीकर्स की आवाज भी कराई गई है कम, एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया आने वाले दिनों में लाउडस्पीकर के खिलाफ कार्रवाई रखी जाएगी जारी, कहा- हमने यह सुनिश्चित किया है कि अभियान के दौरान पुलिस की तरफ से किसी का उत्पीड़न न हो, बगैर किसी भेदभाव के सभी धार्मिक स्थलों से हटाए जाएंगे लाउडस्पीकर, नियमों के अनुसार जो लाउडस्पीकर जिला प्रशासन की अनुमति के बगैर लगाए गए या मंजूरी प्राप्त संख्या से ज्यादा लगाए गए हैं, उन्हें हटाया जा रहा है

img 20220502 092028
img 20220502 092028

Leave a Reply