ज्यादा स्मार्ट हुई मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना, अब 5 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा भी मिलेगा लाभार्थियों को: देशभर में चर्चा में बनी मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना अब हुई और ज्यादा स्मार्ट, योजना में बीमित सभी परिवार के सदस्यों की दुर्घटना में मृत्यु होने अथवा दुर्घटना के कारण हाथ, पैर, आंख की स्थाई पूर्ण क्षति होने पर पांच लाख रुपये तक का आर्थिक सम्बल किया जाएगा प्रदान, बीमित परिवार के सदस्य की सड़क दुर्घटना में, छत से गिरने के कारण, मकान के ढहने से, डूबने से, रासायनिक द्रव्यों छिड़काव के कारण, बिजली के झटके तथा जलने से होने वाली मृत्यु/क्षति पर देय होगा योजना का लाभ, बीमा योजना के तहत बीमित परिवार के सदस्य की दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर 5 लाख रुपये, दुर्घटना में दोनों हाथों या दोनों पैरों या दोनों आंखों अथवा एक हाथ एवं एक पैर या एक हाथ व एक आंख या एक पैर एवं एक आंख की पूर्ण क्षति पर 3 लाख रुपए तथा तथा दुर्घटना में हाथ पैर आंख की पूर्ण क्षति पर 1.5 लाख रुपए का दिया जाएगा लाभ

img 20220502 084818
img 20220502 084818

Leave a Reply