जब बाला साहेब ने कहा था- मोदी को छूने की भी कोशिश मत करना वरना समझो गुजरात गया- ठाकरे का खुलासा: लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा विवाद के बाद हिंदुत्व के मुद्दे पर घिरी महाराष्ट्र सरकार के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान, एक पुराना किस्सा सुनाते हुए ठाकरे ने कहा कि गुजरात में गोधरा दंगों के बाद बाल साहेब ठाकरे ही थे जो नरेंद्र मोदी के समर्थन में खड़े थे, ठाकरे ने बताया- ‘दंगों के बाद गुजरात मे जब चलाया आआ रहा था ‘मोदी हटाओ’ अभियान, तब एलके आडवानी एक रैली करने आए थे मुंबई, आडवाणी ने बालासाहेब से पूछा कि क्या मोदी को हटा देना चाहिए? इसपर बाला साहेब ने जवाब दिया कि मोदी को छूने की भी कोशिश न करना, मोदी गया तो गुजरात गया.’ ठाकरे ने आगे कहा- ‘आज भी है हमारा मोदी के साथ कनेक्शन, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि गठबंधन हो जाए,’ उद्धव ठाकरे के बयान के बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म, आखिर ठाकरे द्वारा इतने साल बाद आडवाणी और मोदी के बीच के इस किस्से को लाने का क्या मतलब? राजनीति में बिना कारण के नहीं आता कोई बयान

img 20220501 214359
img 20220501 214359

Leave a Reply