Politalks.News/ArvindKejriwal/Gujarat. पंजाब विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद अब आम आदमी पार्टी की नजरे गुजरात और हिमाचल पर जा कर टिक गई है. सियासी गलियारों में चर्चा है कि आम आदमी पार्टी के आने से कांग्रेस और बीजेपी में खलबली मच गई है. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तैयारियों में जुट गए हैं. इसी कड़ी में आज आप सुप्रीमो ने चंदेरिया में आयोजित ‘आदिवासी संकल्प सम्मेलन’ के जरिये एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. तो वहीं प्रदेश में पार्टी को मजबूती देने के लिए भारतीय ट्राइबल पार्टी से गठबंधन का एलान भी कर दिया. आदवासी संकल्प समारोह के दौरान केजरीवाल कांग्रेस और बीजेपी दोनों पर जमकर निशाना साधा. अरविंद केजरीवाल ने गुजराती कार्ड खेलते हुए कहा कि, गुजरात भाजपा का अध्यक्ष सी आर पाटिल, महाराष्ट्र का रहने वाला है, बताओ इन्हें 6.5 करोड़ गुजरातियों में एक अध्यक्ष नहीं मिला जो ये महाराष्ट्र के आदमी से गुजरात चलाएंगे?’
रविवार को आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के भरूच जिले के चंदेरिया गांव में आदिवासी संकल्प समारोह में भाग लिया. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने छोटुभाई वसावा की भारतीय ट्राइबल पार्टी से गठबंधन का एलान किया और गुजरात की जनता से आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील भी की. सीएम केजरीवाल ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘गुजरात में हमारी पहली रैली है और हम ये आदिवासी इलाके में कर रहे हैं. पहले आदिवासियों के साथ अंग्रेजों ने अन्याय किया, फिर हमारे देश के ही लोगों ने आदिवासियों का शोषण किया. बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स के नाम पर उनको विस्थापित किया गया.’
यह भी पढ़े: आजम के बाहर आने के बाद एक नया मौर्चा बनाएंगे- शिवपाल के बयान ने उड़ाई अखिलेश की नींद
सीएम केजरीवाल ने कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘देश के 2 सबसे अमीर आदमी गुजरात से आते हैं. देश के सबसे ग़रीब आदिवासी भी गुजरात से ही आते हैं. कांग्रेस और बीजेपी अमीरों के साथ खड़ी है. अमीरों को और अमीर बना रही है. आम आदमी पार्टी ग़रीबों के साथ खड़ी है.’ सीएम केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘BJP वाले WhatsApp पर चला रहे हैं “केजरीवाल के सरकारी स्कूल ख़राब हैं.” मैं गुजरात CM भूपेंद्र पटेल को आमंत्रित करता हूं: आइए, हमारे स्कूल और अस्पताल देखिए. ऐसे ही मत बदनाम करिए.’ सीएम केजरीवाल ने काह कि, ’27 साल से गुजरात में बीजेपी की सरकार है. इन्होंने स्कूलों का बुरा हाल कर दिया. बीजेपी को 5 साल और दे दोगे तो भी ये कुछ नहीं करेंगे. हमे एक मौक़ा दे दो. अगर 5 साल में गुजरात के सरकारी स्कूलों को ठीक नहीं किया तो हमें वोट मत देना.’
वहीं सभा में अपने संबोधन के दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा कि, ‘मैंने सुना गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स की मीटिंग हुई है. वो सबसे ज़्यादा पेपर लीक करने के मामले में BJP का नाम डालने वाले हैं. मानना पड़ेगा, भाजपा ने सारे रिकॉर्ड तोड दिए. वी गुजरात के मुख्यमंत्री को मेरा ओपन चैलेंज है एक एग्जाम बिना पेपर लीक किए, करके दिखा दो, हम मान जाएंगे.’ वहीं गुजरात बीजेपी अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि, गुजरात बीजेपी का अध्यक्ष सीआर पाटिल, महाराष्ट्र का रहने वाला है. बीजेपी को 6.5 Crore गुजरातियों में एक अध्यक्ष नहीं मिला? ये महाराष्ट्र के आदमी से गुजरात चलाएंगे? गुजरात के लोग इतनी बड़ी बेइज़्ज़ती बर्दाश्त नहीं करेंगे.
यह भी पढ़े: गज्जू बना बोले- CM गहलोत को खूब आती है जादूगरी, इसीलिए कहलाते हैं जादूगर, जानें क्या है माजरा
सीएम केजरीवाल ने कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, कांग्रेस के नेताओं से अपील- गुजरात में ख़त्म हो चुकी कांग्रेस के अच्छे नेता AAP में आ जाएं. हम मिलकर गुजरात ठीक करेंगे. BJP नेताओं से अपील- गुजरात बर्बाद हो रहा है. अब गुजरात और देश बदलने की बारी है. BJP के नेता भी AAP में आ जाएं.’ वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर शनिवार को हुई गुजरात बीजेपी नेताओं की बैठक पर निशाना साधते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि, ‘मैंने सुना है गुजरात के चुनाव ज़ल्दी होने वाले हैं. AAP से डरी हुई है बीजेपी पहले दिल्ली में सरकार बनाई, फिर पंजाब में, अब गुजरात में सरकार बनाएंगे. वो कह रहे हैं- इन्हें टाइम मत दो, अगर इन्हें टाइम मिल गया तो गुजरात स्वीप कर देंगे. मुझे एक BJP नेता मिला. मैंने पूछा- BJP गुजरात में काम क्यों नहीं करती? उसने कहा- हमें काम करने की ज़रूरत नहीं. कांग्रेस हमारी जेब में है, हम ऐसे ही जीत जाते हैं. इनको बहुत अहंकार हो गया है. इनका घमंड तोड़ने के लिए AAP को वोट दें.’