Politalks.News/Rajasthan/GajendraSinghShekhawat. राजस्थान की गहलोत सरकार अपनी विफलताओं को छुपाती है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इसमें माहिर हैं, मुख्यमंत्री को जादूगरी खूब आती है इसीलिए वह जादूगर कहलाते हैं, ये बयान है केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का. गजेंद्र सिंह शेखावत ने आज इशारों इशारों में ही सही अशोक गहलोत को जादूगर कहते हुए तंज कसा. दरअसल भारतीय जनता पार्टी के प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए बारां पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने राजस्थान सरकार पर जमकर निशाना साधा. तो वहीं ACB द्वारा में एक के बाद एक राजस्थान के प्रशाशनिक अधिकारीयों के खिलाफ की जा रही कार्यवाही और आरएएस अधिकारियों द्वारा एसीबी को टूल बनाए जाने के आरोप लगाते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि, ‘सरकार के अधिकारी ही सरकार पर आरोप लगा रहे हैं अब इस पर क्या बोलेगी सरकार. ‘
बारां जिले के दौरे पर पहुंचे जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भाजपा के प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि, ‘जिस तरह से प्रदेश में बिजली संकट के नाम पर महंगी बिजली खरीदी जा रही है ये महंगी बिजली के नाम पर घोटाला है. ये कांग्रेस और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लिए कोई नया विषय नहीं है. पिछली दो बार जब कांग्रेस की सरकार बनी थी तब भी दो बार ऐसे ही हालत हुए थे. जब भी गहलोत सरकार सत्ता में रही है राजस्थान में बिजली संकट हमेशा आया है. मैं सरकार से ये पूछना चाहता हूँ कि आखिर क्यों कांग्रेस सरकार के समय ही ऐसा होता है?‘
यह भी पढ़े: गर्मियों में करवट बदल-बदल कर जी रहा आवाम एक दिन नेस्तनाबूद कर देगा आपकी सरकार को- राठौड़ीवार
वहीं ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट को लेकर भी केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि, ‘राजस्थान सरकार जिद्द त्याग कर 13 जिलों के लोगों के सूखे कंठों की ओर देखें और केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार प्रोजेक्ट बनाकर जल्द से जल्द मुझे भेजें मैं एक महीने के भीतर इस प्रोजेक्ट का निस्तारण करवा दूंगा. इसके साथ ही मैं खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह करूंगा कि केंद्र सरकार की अनुदान राशि 90 फीसदी तक की जाए.’ गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश सरकार के मंत्रियों से इस पुरे मामले को फुटबॉल ना बनाने की भी बात कही. वहीं राजस्थान में बढ़ते अपराध और भ्रष्टाचार को लेकर भी गजेंद्र सिंह शेखावत पर निशाना साधा.
गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि, ‘आज प्रदेश में अपराध बेलगाम हो रहा है, महिला अत्याचार लगातार बढ़ रहा है और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है.’ वहीं भ्रष्टाचार के मामले में शेखावत ने कहा कि, ‘बड़े-बड़े अधिकारियों को भ्रष्टाचार में पकड़े जाने के बाद भी फिर से उसी कुर्सी पर बिठा दिया जाता है. भ्रष्टाचारियों को सरकार का समर्थन प्राप्त है.’ वहीं जयपुर में आरएएस अधिकारियों द्वारा एसीबी को टूल बनाए जाने के आरोप को लेकर भी शेख्वत ने सरकार पर हमला बोला और कहा कि, ‘अब तो सरकार के अधिकारी ही सरकार पर आरोप लगा रहे हैं कि एसीबी को टूल बना कर काम लिया जा रहा है. लेकिन इसपर सरकार कुछ नहीं बोलेगी.’
यह भी पढ़े: देश में फैल रही साम्प्रदायिक हिंसा को लेकर भागवत के बयान का राउत ने किया समर्थन, कही ये बड़ी बात
वहीं राजस्थान के साथ सात पुरे देश में उपजे बिजली संकट से आमजन परेशान है. जब इससे जुड़ा सवाल शेखावत से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, ‘सरकार लगातार अपनी विफलताओं को छुपाती रही है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस में बहुत ज्यादा माहिर हैं. मुख्यमंत्री को जादूगरी खूब आती है इसीलिए वह जादूगर कहलाते हैं. उन्हें बातों को घुमाने में महारत हासिल है.’ वहीं प्रदेश में उपजे कोयला संकट का जिक्र करते हुए शेखावत ने कहा कि, ‘राजस्थान ने अपने हिस्से का कोयला चोरी छुपे पिछले गेट से बेच दिया है.प्रदेश सरकार बिजली कटौती से हालात खराब कर दिए है जबकि गांवों की हालत तो बहुत ज्यादा ख़राब है. सीएम खुद तो एसी में बैठे हैं उन्हें इसका पता नहीं है.’
आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा इसे लेकर गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि, ‘मैं पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में काम करता हूँ. सीएम तय करना पार्टी शीर्ष का काम है, अगर उन्हें आदिवासियों के बीच काम करने को भेजा जाएगा तो अभी वह पूर्ण निष्ठा से करेंगे.’ पत्रकारों से बात करने से पहले शेखावत ने मिनी सचिवालय स्थित सभागार में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अति महत्वकांक्षी जिले में शामिल बारां जिले में कुपोषण, शिक्षा, स्वास्थ्य और पेयजल आदि इंतजामों में सुधार के निर्देश दिए.