Politalks.News/Rajasthan. मुख्यमंत्री जी बिजली संकट पर भी हमें दोषारोपण करते हैं और कहते हैं कि राजस्थान भाजपा का नेतृत्व दिशाहीन है, लेकिन मुख्यमंत्री जी भाजपा का नेतृत्व दिशाहीन है या नहीं है पर आप की दिशा से राजस्थान की जो दशा बनाई गई है उसमें प्रदेश का आवाम गर्मियों में करवट बदल-बदल कर जी रहा है, यही आवाम आपकी ऐसी करवट बदलेगा कि आप की सरकार नेस्तनाबूद हो जाएगी….. ये कहते हुए विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ (Rajendra Rathore) ने सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) पर जोरदार निशाना साधा है. दरअसल, प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच गहराते बिजली के संकट को लेकर सियासत का पारा गरमा गया है.
शुक्रवार को भाजपा मुख्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर जानबूझकर अपने थर्मल पावर इकाइयों को तकनीकी कारणों से बंद कर महंगी बिजली खरीदकर चांदी कूटने का आरोप लगाया है. राठौड़ ने इस दौरान साल 2022-23 में राज्यपाल के चौथे अभिभाषण के पैरा 160 जिसमें राजस्थान को विद्युत उपलब्धता की दृष्टि से सर प्लस स्टेट घोषित किए जाने की बात लिखी थी उसका भी उल्लेख किया. साथ ही पिछले कुछ वर्षों में राजस्थान में महंगी दरों पर खरीदी गई बिजली की भी जानकारी दी. इसके साथ ही संघ के खिलाफ बयान देने पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का फोन नहीं उठाने पर अधिकारियों को चार्जशीट देने के मंत्री सुभाष गर्ग के बयान पर पलटवार किया है.
यह भी पढ़े: आपने सिर्फ अपनी बात बोली, आप सभी मुख्यमंत्रियों से करें बात तो निकले समाधान- PM से बोले CM
खुल चुकी है गहलोत सरकार की कलई
दिग्गज बीजेपी नेता राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि विधानसभा और राज्यपाल के अभिभाषण में प्रदेश को विद्युत मामले में सरप्लस बताने वाली गहलोत सरकार की अब कलाई खुल चुकी है. सरकार राजस्थान में उपलब्ध सोलर और विंड एनर्जी को लेकर ऐसी नीतियां बना रही है जिसके चलते यहां बनने वाली विंड की सस्ती बिजली राजस्थान से बाहर जा रही है और हम टुकुर-टुकुर देखने को मजबूर हैं. राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री बिजली संकट पर भी हमें दोषारोपण करते हैं और कहते हैं कि राजस्थान भाजपा का नेतृत्व दिशाहीन है, लेकिन मुख्यमंत्री जी भाजपा का नेतृत्व दिशाहीन है या नहीं है पर आप की दिशा से राजस्थान की जो दशा बनाई गई है उसमें प्रदेश का आवाम गर्मियों में करवट बदल-बदल कर जी रहा है. यही आवाम आपकी ऐसी करवट बदलेगा कि आप की सरकार नेस्तनाबूद हो जाएगी.
पहली कक्षा के बच्चे जितना ज्ञान है डोटासरा में
वहीं हाल ही में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को लेकर आए पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के बयान पर तंजपूर्ण पलटवार करते हुए उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि गोविंद सिंह डोटासरा को संघ के बारे में अभी उतना ही ज्ञान है जितना पहली कक्षा के बच्चे को अंग्रेजी के एक उपन्यास के बारे में जानकारी होती है. डोटासरा अपनी पोटली में कांग्रेस को लेकर चलते हैं, पहले वो अपनी पार्टी को संभाले. राठौड़ ने कहा कि राष्ट्रवाद और जन सेवा का कार्य करता है, जिससे डोटासरा खौफजदा है.
यह भी पढ़ें: पायलट की सोनिया को दो टूक! सुरजेवाला के खंडन पर सचिन की मुहर, कयासों का दौर फिर भी जारी
सुभाष गर्ग का बयान दुर्भाग्यपूर्ण: जोधपुर में जन सुनवाई के दौरान तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग के कांग्रेस जिला अध्यक्ष के फोन न उठाने पर अधिकारियों को चार्जशीट देने संबंधी बयान की भी बीजेपी नेता राजेन्द्र राठौड़ ने निंदा की है. राठौड़ ने सुभाष गर्ग के इस बयान को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि सरकार राजस्थान की है कांग्रेस पार्टी की नहीं. इसमें मंत्री और मुख्यमंत्री भले ही कांग्रेस विचारधारा के हो सकते हैं, लेकिन पार्टी के जिला अध्यक्षों के फोन अधिकारी उठाएं यह जरूरी हो. इस प्रकार का कृत्य दुर्भाग्यपूर्ण है. राठौड़ ने कहा कि जब से यह सरकार आई है हमारे साहित्य पुस्तकों में कांग्रेस के महिमामंडन से जुड़े प्रश्न पूछे जा रहे हैं, लेकिन यह ज्यादा दिन नहीं चलने वाला और जनता ही इन्हें सबक सिखाएगी.