कौन होगा दिल्ली का अगला उप राज्यपाल? पटेल, अरोड़ा, महर्षि या अस्थाना, अगले कुछ दिनों में लगेगी मुहर: बीते सप्ताह निजी कारणों का हवाला देते हुए दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने अपने पद से दे दिया इस्तीफा, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के विदेश दौरे से लौटने के बाद सम्भवः आज या कल तक बैजल का इस्तीफा होगा मंजूर करेंगे, इसी बीच अब दिल्ली के नए एलजी को लेकर शुरू हुईं अटकलें, वहीं सूत्रों की मानें तो लक्षद्वीप के मौजूदा प्रशासक प्रफुल्ल पटेल, पूर्व नौकरशाह राजीव महर्षि और सुनील अरोड़ा के अलावा दिल्ली के पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना के नाम भी हैं चर्चा में, हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री के ट्वीट के बाद चर्चाओं में आया प्रभुल्ल पटेल का नाम, केजरीवाल ने लिखा था- क्या लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल्ल पटेल को दिल्ली का अगला उपराज्यपाल बनाया जा रहा है?’ वहीं पहले राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी और बाद में केंद्र उच्चस्थ पदों पर आसीन रहे पूर्व नौकरशाहों सुनील अरोड़ा और राजीव महर्षि को पहले से माना जाता रहा है एलजी के लिए पीएम की पहली पसंद, खैर किसका लगेगा नंबर, अगले कुछ दिनों में यह तस्वीर होगी साफ
RELATED ARTICLES