किस मूर्ख ने बनाया आपको मंत्री, किसे पसंद है आप जैसे गालीबाज की संगत?- RJD का गिरिराज सिंह से सवाल: बिहार में आए सियासी भुचाल के बाद महागठबंधन सरकार का बनना बीजेपी नेताओं को रह रहकर दे रहा है दर्द, जिसके चलते बीजेपी नेताओं के नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर रुक नहीं रहे हैं जुबानी हमले, ऐसे में एक बार फिर गिरिराज सिंह ने तेजस्वी पर कसा तंज, लेकिन इस बार आरजेडी ने भी किया है जोरदार पलटवार, गिरिराज सिंह ने लिखा- महात्मा गांधी थोड़ी हो जायेगा चारा चोर का बेटा, फिर चिड़ियाघर की माटी काट-काट के मॉल की करेगा भराई, फिर आपके पलटू चाचा नीतीश कुमार पूरा खानदान को घपला के आरोप में करेंगे बर्दाश्त!’, गिरिराज सिंह के इस बयान पर आरजेडी ने भी दिया जोरदार जवाब, लिखा- श्री गिराराज सिंह,चारा घोटाले में आरोपित स्व० श्री जगन्नाथ मिश्रा जी के सुपुत्र BJP MLA और प्रदेश के पार्टी उपाध्यक्ष श्री नीतीश मिश्रा आपकी बुआ के बेटे है क्या? उनका भी कर दीजिए नामकरण, किस मूर्ख ने आपको बनाया है मंत्री जो हो इतने बदज़ुबान? किसे पसंद है आप जैसे गालीबाज की संगत?’
RELATED ARTICLES