गुजरात में निकाली जा रही तिरंगा यात्रा पर गाय ने किया हमला, उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल हुए चोटिल: भारत आजादी के 75 साल पूरे होने की खुशी पर मना रहा है ‘आजादी का अमृत महोत्सव’, इसी के तहत चलाई जा रही है हर घर तिरंगा मुहिम, ऐसे में गुजरात के मेहसाणा जिले के काडी इलाके में निकाली गई तिरंगा यात्रा में हो गया बड़ा हादसा, गुजरात के पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल के नेतृत्व में निकाली गई इस ‘तिरंगा रैली’ के दौरान अचानक एक गाय ने कर दिया हमला, गाय के इस हमले से पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल हो गए घायल, जिसके बाद उन्हें निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती, वहां एक्स-रे और सीटी स्कैन में पता चला कि उनका बांया पैर में हो गया है मामूली फ्रैक्चर, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें 20 से 25 दिन तक आराम करने की दी है सलाह, बता दें देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है लोगों से 13 से 15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा फहराने की अपील
RELATED ARTICLES